राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने पुलिस अधीक्षक से अवैध गतिविधियों को लेकर मुलाकात की
Spt news Narmadapuram santram nishrele chief editor
अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए : राज्यसभा सांसद माया नारोलिया
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने पुलिस अधीक्षक से अवैध गतिविधियों को लेकर मुलाकात की
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/25,अक्टूबर,2025/ राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा से भेंट की। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने नर्मदापुरम क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब बिक्री, जुआ और सट्टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
राज्यसभा सांसद ने पुलिस अधीक्षक से इन सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई कर अवैध कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “मां नर्मदा की इस पावन नगरी नर्मदापुरम में सभ्य नागरिक रहते हैं, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैधानिक गतिविधि संचालित नहीं होना चाहिए।”
इस अवसर पर श्रूपेश राजपूत, विकास नारोलिया, श्राजेश तिवारी दीपक माहला, सुमित गौर सहित अन्य उपस्थित रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





