4 करोड़ 92 लाख की लागत से बनेगी सड़क सांसद विधायक ने किया भूमिपूजन
थवांस से भोंखेडी-कुम्हाबड 4 करोड़ 92 लाख की लागत से बनेगी सड़क
सांसद विधायक ने किया भूमिपूजन
आसपास गांवों के हजारों लोगों को होगी सहूलियत
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/24,अक्टूबर,2025/ पिपरिया नजदीकी ग्राम पंचायत हथवांस रामविलास कॉलोनी में शुक्रवार को एस.एच. 22 हथवांस हनुमान मंदिर से भोंखेडी-कुम्हाबड तक सड़क निर्माण कार्य, लम्बाई 5 किलोमीटर का भूमि पूजन किया गया। यह मार्ग 4 करोड़ 92 लाख की लागत से बनेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने सबसे पहले भूमि पूजन किया और गेंती चलाकर काम प्रारंभ कराया।
हथवांस में सड़क बनाए जाने को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि गांव-गांव को सड़क से जोड़ने का काम यदि किसी ने किया है तो सरकार ने किया है। ग्रामीण लोगों को भी स्वाभिमान से जिंदगी जीने का अधिकार हमारी सरकार ने दिया है। गांव के विकास में ही देश का विकास छुपा है। इस सड़क के बन जाने से आसपास कई गांवों को सहूलियत मिलेगी। श्री चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी व प्रदेश में हमारी सरकार बनी तब से विकास रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली सरकारों ने जनता के साथ छलावा किया और गांव में सडकें नहीं थीं। आने जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन आज हर जगह सड़कें बन गई हैं, या फिर बन रही हैं। ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग होती रही है। अब रामविलास कॉलोनी से भोंखेडी मार्ग तक पांच किलो मीटर सडक बनाई जानी है।
आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे, जनप्रतिनिधि गोपाल दास दूदानी, अर्चना साहू,माधवदास अग्रवाल, राजा भैया पटेल, प्रशांत रघुवंशी, बलराम ठाकुर, प्रदीप कुमार पटेल, अरविंद राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





