40 लाख के ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) भवन का विधायक ने लोकार्पण किया गया
एसपीटी न्यूज़ संतराम निश रेले
नर्मदापुरम जिले की माखन नगर में विधायक विजयपाल सिंह के प्रयासों से 40 लाख के ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) भवन का लोकार्पण किया गया
विधायक विजयपाल सिंह फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लेव ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लोकार्पण किया
एसपीटी न्यूज़ नवंबर 2025 // शनिवार को माखन नगर में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लेव (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) बीपीएचयू भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
ये भवन 2530 स्क्वायर फीट में बनाया गया लेब भवन है। जिसकी लागत राशि 40 लाख रुपए है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (लेव) भवन के चालू होने से माखन नगर ओर उसके आस पास के क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। लेव भवन से स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के इस कदम से आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी।
इस अवसर माखन नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, भाजपा उपाध्यक्ष निखिलेश चतुर्वेदी, आकाश तिवारी, सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, बबली परासर, महेश खंडेलवाल, संजय अग्रवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





