कमिश्नर ने जनपद पंचायत कार्यालय माखन नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान 32 में से मात्र 6 कर्मचारियों ही उपस्थिति पाए गए
कमिश्नर ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/03,नवम्बर,2025/ नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय माखन नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ 32 अधिकारी एवं कर्मचारी जिनमे इंजीनियर एवं सब इंजीनियर भी शामिल है इन कर्मचारियों में से मात्र 6 कर्मचारी श्री हरिप्रसाद बरेले, श्री चौहान श्री व्यास, श्री शर्मा, श्री शुभम सोलंकी एवं श्री गोस्वामी उपस्थित पाए गए। प्रातः 10:45 बजे तक अन्य कोई भी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं था। कमिश्नर श्री तिवारी द्वारा बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थित की जानकारी निकलवाई गई जिसमें पाया गया कि अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय नहीं आते हैं। इस पर कमिश्नर श्री तिवारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्वयं कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते हैं, इस कारण कर्मचारी भी समय पर अनुउपस्थित रहते हैं। कर्मचारीयों की अनुपस्थिति के चलते जनपद कार्यालय आए हुए विभिन्न हितग्राहियों को अपने कार्य को कराने में अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों के लिए सख्त चेतावनी जारी की की सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में कार्यालय आए। कमिश्नर कहां की वे एक बार पुनः जनपद पंचायत कार्यालय आएंगे और देखेंगे की जिन कर्मचारियों को चेतावनी जारी की गई है वे कर्मचारी अब नियमित रूप से कार्यालयीन समय में कार्यालय आ रहे हैं कि नहीं। इस दौरान यदि पाया गया कि उनके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ है तो उन कर्मचारियों के विरुध नियम अनुसार कारवाईं अधिरोपित की जाएगी। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल भी उपस्थित रहे।