देश भक्ति की उमंग से ओतप्रोत वाहन रैली निकाली जाएगी, वाहन रैली में शामिल होने की अपील
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक)
नर्मदापुरम गणतंत्र दिवस के जश्न कि बात करेतो भारत के हर बच्चे बूढ़े और जवान के मन में खुसी और आनंद की लहर दौड़ पड़ती है क्यूँकि भारत 26 जनवरी 1950 को एक गणराज्य बना था, जब इसका संविधान लागू हुआ था ¹। यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद अपने संविधान को अपनाया था।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर, देश भर में विभिन्न समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें झंडा फहराने, परेड, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं इसी धारणा के साथ नर्मदापुरम के युवा हंसमुख और समाज सेवा के क्षेत्र मे उभरता हुआ कलाकार अनिल अहिरवार के साथ युवा मित्र विगत वर्षो अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनिल अहिरवार मित्र मंडल द्वारा रैली वॉर्ड नंबर 33 पुराने सिवनी नाका ग्वालटोली से सुबह 9 प्रारंभ बजे होंगी! पूरे कार्यक्रम में युवा देश भावना से सराबोर रहेंगे। मन में देश भावना और दिल में उमंग के साथ देश भावना से ओतप्रोत होकर रैली भारत माता के जयकारों के साथ नर्मदापुरम में विभिन्न मार्गों से निकलेगी ! इस समाचार के माध्यम से अनिल के अलावा उनके मित्रों ने वाहन रैली में शामिल होने की अपील की है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?