स्प्रिंगडेल्स स्कूल में दो दिवसीय प्री प्राइमरी भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

जनवरी 22, 2025 - 20:07
 0  72
स्प्रिंगडेल्स स्कूल में दो दिवसीय प्री प्राइमरी भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम

स्प्रिंगडेल्स स्कूल में दो दिवसीय प्री प्राइमरी भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

नर्मदापुरम में 21 व 22 जनवरी 2025 को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्री-प्राइमरी (नर्सरी कक्षा से यूकेजी कक्षा) हेतु आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने अपना विषय अच्छे से तैयार कर अपना भाषण प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने भाषण के विषय से संबंधित सुंदर वेशभूषा में मंच पर आकर प्रतियोगिता को और भी आकर्षक बना दिया। 
प्रतियोगिता के अतिथि/ निर्णायक डॉ. वसुधा तिवारी, डॉ. उमंग अग्रवाल, डॉ. सत्या दुबे, डॉ.नंदिनी मालवीय तथा डॉ. शुभांजलि चौधरी थे। निदेशक श्रीमती जूही चटर्जी तथा प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डॉ. उमंग अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मंच पर इस तरह आत्मविश्वास के साथ बोलने से हम काबिल बनते हैं तथा विषय से संबंधित ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। डॉ.वसुधा तिवारी ने बताया कि शिक्षा तो सभी विद्यालय  संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है किंतु संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का उत्तम कार्य स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बहुत अच्छे से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड तथा प्रमाण-पत्र दिए गए। 
प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल भाषण की कला को सिखाना नहीं बल्कि सार्वजनिक बोलने के कौशल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करना था। इस तरह आत्मविश्वास बढ़ाकर बच्चे हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

मीडियआ। 

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810