विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामधुन के साथ संकीर्तन कर मनाया रामल्ला उत्साह

जनवरी 22, 2025 - 19:36
 1  22
विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामधुन के साथ संकीर्तन कर मनाया रामल्ला उत्साह

एसपीटीन्यूज़ संतराम निशरेले नर्मदापुरम
इटरसी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 22 जनवरी) 2023 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया। इसी इसी के चलते पूरे भारत में रामलाल महोत्सव मनाया जा रहा है 
विश्व हिन्दू परिषद जिला नर्मदापुरम की तहसील इटारसी  द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूह हनुमान चालीसा का पाठ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में रामधुन संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसादी वितरित की और विधिवत रूप से साप्ताहिक सत्संग करने की रूपरेखा बनी।इसअवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,जिला संयोजिका तरुणा सोनी,नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल,नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,संतोष शर्मा,बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति संरक्षक मुकेश मिहानी,महेंद्र तिवारी, संदीप चौरे आदि के साथ दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका डॉली सांकरिया,नगर सेवा प्रमुख नंदनी राजपूत,ग्रामीण बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख आशा गोस्वामी,ग्रामीण प्रचार प्रसार प्रमुख चंद्रकला नागवंशी,समाजसेविका अर्चना मालवीय,शीला मालवीय,विमला यादव, प्रीति यादव, रुक्मणी सोलंकी,दुर्गा सविता आदि मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

https://youtube.com/shorts/vh94z_EY2dg?si=QhEVDvNEbIrYbyBt

वीडियो देखने के लिए दी गई लिंक को क्लिक कीजिए 

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810