भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा 22 नवंबर को भोपाल भरो आंदोलन
एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक
भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा 22 नवंबर को भोपाल भरो आंदोलन
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाओं को पूरा कराने तथा नियमितीकरण की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर संविदा कर्मचारी शनिवार 22 नवंबर को भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देंगें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंच प्रदेश संयोजक दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को बनाई गई संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की नीति में संशोधन सहित मंहगाई भत्ता व सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाओं सहित अनेकों मांगों को लेकर लगातार चरणबध्य आंदोलन के क्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत एक लाख से अधिक संविदा कर्मचारी भोपाल में अंबेडकर पार्क मैदान में जुटेंगे जिसमे भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री कुलदीप सिंह गुर्जर जी भी संविदा कर्मियों के आन्दोलन में भाग लेंगे व मुख्यमंत्री जी से संविदाकर्मियों की मांग को रखेंगे, बता दें कि मंच में प्रदेश के 34 से अधिक योजनाओं के कर्मचारी संघ जुड़े हैं। मंच के महामंत्री डी के उपाध्याय ने 22 नवंबर को प्रदेश के समस्त संविदाकर्मियों से भोपाल पंहुचने की अपील की है।
सोशल आडिट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नर्मदापरम संभाग के संभाग प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि नर्मदापुरम बैतूल एवं हरदा जिले के सैकड़ो संविदा कर्मचारी सेवा सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा व वेतन विसंगति को दूर कराने की मांगों को पूरा कराने के लिए ट्रेन बस एवं अपने निजी वाहनों से भोपाल जाएंगे ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





