भाजपा को लगेगा अब बड़ा झटका ‘माझी महा सम्मेलन में मप्र में नई राजनैतिक पार्टी के गठन की लेकर हुआ मंथन*
(एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक)।
माझी महा सम्मेलन में मप्र में नई राजनैतिक पार्टी के गठन की लेकर हुआ मंथन
भारतीय जनता पार्टी को लगेगा बड़ा झटका
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापूरम समाचार :- शिव हनुमान मंदिर प्रांगण भीलपुरा, नर्मदापुरम में माझी समाज के प्रदेशस्तर पर नेतृत्व करने वाले शीर्ष नेताओं का एकत्रितकरण हुआ!
इस अवसर पर माझी जाति के वरिष्ठ समाज सेवी, भाजपा, कॉंग्रेस, बसपा, सपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के अतिरिक्त प्रदेश स्तर की राजनैतिक पार्टियों के आपका गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सहित सम्मलित हुए l
मप्र माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन नर्मदापुरम के आह्वान पर सर्व सम्मती से विषय आये की देश की आजादी के बाद से ही माझी जाति को उसके संवैधानिक अधिकारों से वँचित रखा जा रहा है, माझी की उपजातियों जैसे, ढीमर, केवट, केवट, कहार, रायकवार, बाथम को *अनुसूचित जनजाति की सूची को 29 से हटाकर अन्य पिछड़ा वर्ग* की सूची 12 पर अंकित कर दिया है जिससे माझी समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे समाज के युवाओं नौकरी का लाभ नहीं मिल पाता, आज तक राजनीति में कोई हिस्सेदारी नहीं हैl राजनैतिक पार्टीयों ने माझी को सिर्फ वोट बैंक बना रखा है l माझी समाज के लोग आज भी बेरोजगारी से त्रस्त गरीबी
के जीवन जीने को मजबूर हैँl
साथ ही वर्षों से बीजेपी कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है, ये कार्यकर्त्ता बीजेपी को 100% वोट डलवाते है पर कार्यकर्ताओं को केवल दरी और कुर्सी उठाने तक सीमित रखा है जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है l
माझी समाज हमेशा से बीजेपी को समर्थन करता आया है इसलिए सदन उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मप्र बीजेपी पार्टी से मांग रखी है की यदि वह समाज की सच्ची हितेसी है तो श्री केशव माझी ग्वालियर को प्रदेश अध्यक्ष, राजू बाथरम, कैलाश विनय, बाबूलाल चौहान, प्रदीप माझी, विनोद सुनानिया जैसे कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तर के दायित्व देंl
अन्यथा जन समूह ने यह निर्णय लिया गया है की एक नई राजेनैतिक पार्टी का गठन किया जाना चाहिए, अपनी पार्टी में अपने लोगो को वोट देंगे, परिणाम चाहे जो भी हो अब हम अन्य पार्टी को वोट नहीं देंगेंl इस अवसर पर मप्र के विभिन्न जिलों जैसे ग्वालियर से पूर्व पार्षद केशव माझी भाजपा जिला उपाध्यक्ष, खंडवा से सदाशिव भावरिया अध्यक्ष मछुआ प्रकोष्ठ, दतिया से महेश केवट भाजपा पार्षद, अमर नौरिया वरिष्ठ पत्रकार नरसिंहपुर , माधो सिंह नानकर जनपद सदस्य बैतूल, वरिष्ठ मनोहरलाल रायकवार सीहोर,
वरिष्ठ समाज सेवी टीकारम रैकवार भोपाल, राकेश वर्मा उज्जैन, सौंदर रायकवार छतरपुर, आशीष रायकवार पृथ्वीपुर विधानसभा, राजेंद्र वर्मा हरदा, हरिबाबू संतोरे पिपरिया, प्रकाश पहलवान इटारसी, काशीराम रायकवार सागर, नारायण ठेकेदार बरेली, काशीराम रैकवार जबलपुर, रुपेश केवट छिंदवाड़ा आदि ज़िलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थेl
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?