वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा की कृति को  साहित्य अकादमी से मिलेगा अनुदान

दिसम्बर 24, 2024 - 17:34
 0  82
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा की कृति को  साहित्य अकादमी से मिलेगा अनुदान

(एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निश् रेले प्रधान संपादक )। 

प्रमोद शर्मा की कृति को  साहित्य अकादमी से मिलेगा अनुदान


नर्मदापुरम। वरिष्ठ पत्रकार  प्रमोद शर्मा की प्रथा कृति "उड़ गए दिवस पखेरू" को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा प्रथम कृति अनुदान योजना में चयनित किया गया है। इसके लिए साहित्य अकादमी द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा। साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे द्वारा जारी वर्ष 2023 और 24 की साहित्यकारों की सूची में उनका नाम शामिल है। 
ज्ञात रहे कि श्री शर्मा लंबे समय से लेखन कार्य में संलग्न हैं। उनकी यह प्रथम कृति है और यह ग्रामीण परिवेश और उसमें आए बदलाव पर है। इस कृति में बुजुर्गों के अनुभव, उनके ज्ञान, सहित उस दौर के लोगों के जीवन में रचे बसे प्रकृति प्रेम को समाहित किया गया है। कृति का प्रकाशन शीघ्र होगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810