स्वच्छ, सुंदर और सशक्त बीकोरी की ओर एक और पहल
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निश रेले प्रधान संपादक )
स्वच्छ, सुंदर और सशक्त बीकोरी की ओर एक और पहल
ग्राम पंचायत बीकोरी, विकासखंड माखननगर में हुआ पंचायत भवन का भूमि पूजन एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण
नर्मदापुरम जिले की माखननगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बीकोरी में ₹37.50 लाख की स्वीकृत राशि से बनने वाले नवीन पंचायत भवन (अटल ग्राम सेवा सदन) के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही ₹4,85,305 की स्वीकृत राशि से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य (सतीश यादव जी के घर से कन्हैया अहिरवार जी के घर तक) का लोकार्पण किया गया।
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि दोनों परियोजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत बीकोरी के सर्वांगीण विकास, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। और स्वच्छ, सुंदर और सशक्त बीकोरी की ओर एक और पहल!
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमति सविता दीवान शर्मा, आरी मंडल अध्यक्ष विपिन यादव, माखन नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई परनामे, उमेश यादव जिला पंचायत सदस्य, लालचंद यादव जनपद उपाध्यक्ष, राम गोविन्द यादव जनपद सदस्य, बबली पारासर, कृष्ण कुमार झा सरपंच संघ अध्यक्ष सहित पार्टी के गणमान्य कार्यकर्ता और संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





