स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन — बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्राप्त किया प्रथम स्थान
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन — बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्राप्त किया प्रथम स्थान
नर्मदापुरम 24 अक्टूबर 2025 को एस.एन.जी. ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बालक एवं बालिका बैंड दलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने अनुशासन, तालमेल और मधुर धुनों से निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल में डी.एस.ओ. वंदना रघुवंशी, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, प्राचार्य नवोदय विद्यालय, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, पुलिस विभाग से अधिकारी शामिल रहे।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “हमारे छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर बैंड प्रशिक्षक एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





