13 गाधों और 6 सांडों को किया नगर से बाहर

अक्टूबर 25, 2025 - 20:02
 0  2
13 गाधों और 6 सांडों को किया नगर से बाहर

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम नर्मदापुरम्। नगरपालिका के हाका दल ने आज जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए नगर में आवारा घूम रहे गाधों और सांडों को नगर सीमा से बाहर किया गया। साथ ही पशु पालकों को समझाइश दी गई कि अब दोबारा पशु खुले मिले तो जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी। 
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देश पर हाका दल द्वारा समूचे नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान और उन्हें नगर सीमा से बाहर करने की कार्रवाई की जा रही है।  शनिवार को नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का चलाए गए अभियान में 13 गधे और 6 सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया।  पशु मालिकों को भी समझाइश दी गई। किसी भी पशु मालिका के पशु सड़क पर आवारा घूमते हुए पाए जाएंगे उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। हाका दल प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष और सीएमओ के सख्त निर्देश हैं कि नगर में चहुंओर आवारा पशुओं की सर्चिंग की जाए और उन्हें बगैर देर किए नगर सीमा से बाहर करें। पशुओं  को आवारा छोड़ने वाले पशु मालिकों पर कार्रवाई की जाए। 
-------------------

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810