समेरिटंस का छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

समेरिटंस का छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम।
समेरिटंस का छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र नीरज अग्रवाल का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है। ज्ञात रहे कि भारत स्काउट गाइड द्वारा प्रति वर्ष कुछ श्रेष्ठ स्काउट गाइड को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है।
नीरज के चयन की जानकारी भारत स्काउट गाइड के प्रदेश कार्यालय द्वारा एक पत्र द्वारा हाल ही में विद्यालय प्रबंधन को दी गई। छात्र के चयन पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, स्काउट शिक्षक लखन सोनी और गणेश भैंसारे सहित अन्य शिक्षकों ने नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






