नर्मदा अंचल पत्रकार संघ ने हर्षोल्लास के साथ फहराया तिरंगा

अगस्त 15, 2025 - 17:42
अगस्त 15, 2025 - 17:45
 0  195
नर्मदा अंचल पत्रकार संघ  ने हर्षोल्लास के साथ फहराया तिरंगा

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम।
नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के कलेक्ट्रेट  पीपल चौक स्थित कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय परिसर में नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ । इस अवसर पर नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी ने कहा कि यह दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का है। उनके अमूल्य त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

श्री तिवारी ने कहा कि हम आजादी के वीर जवानों के त्याग को याद कर उन्हें नमन करते हैं।  इस अवसर पर  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केएन त्रिपाठी, विजय कुंभारे , मनोज सोनी,  नेहा थापक,   श्याम राय ,  संतराम निशरेले ,  प्रदीप गुप्ता, हेमंत राजपूत, दयाराम फौजदार,  कमल चाव्हाण , एन डी दीक्षित,  विलास नीले, गोलू अवस्थी, गोविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और विशिष्टजन शामिल हुए।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810