नगरपालिका में नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को
                                एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम ,नपा में नेशनल लोक अदालत 14 को 
*कर एकमुश्त जमा करने पर मिलेगी अधिभार में छूट* 
नर्मदापुरम्। 14 दिसंबर को नगरपालिका कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में एकमुश्त जलकर, संपत्ति कर सहित दुकानों का बकाया किराया जमा करने पर अधिभार में विशेष रियायत दी जाएगी। 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि नगर के नागरिकों को कर जमा करने हेतु 14 दिसंबर को नगरपािलका कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बकायादारों से आग्रह है कि वे नेशनल लोक अदालत  का लाभ उठाएं। अपने करों को जमा करें। सभी बकादारों से कहा गया कि एक मुश्त कर जमा करने पर अधिभार में छूट दी जाएगी। सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि जो बड़े बकायादार हैं वे अगर नेशनल लोक अदालत में टेक्स जमा नहीं करते हैं उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।                        
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




                                                                                                                                            
                                                                                                                                            
                                                                                                                                            
