भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन नालंदा में संपन्न
एसपीटी न्यूज़ इटारसी - भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन नालंदा में आयोजित किया गया देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रक्षा कर्मी, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसी तारतम्य में रक्षा संस्थान सीपीई से भी सीपीई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों के हितार्थ प्रमुख बिन्दुओं को भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति हनुमंत पावर को सौंपा जिन पर भी इस अधिवेशन में शामिल कर चर्चा की। तीन दिवसीय चले इस अधिवेशन में देश भर के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत रक्षा कर्मी कर्मियों से संबंधित व्याप्त समस्याओं , रोजगार की स्थिति पर गहन चर्चा और भविष्य की सुरक्षा को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ।
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम पी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा -- सरकारी क्षेत्रों में नियुक्तियां कम होने से युवाओं में बेरोजगारी का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा हैं उन्होंने केंद्र सरकार से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही कर्मचारियों को समय पर बोनस नहीं मिल पा रहा है है पहले यह प्रक्रिया नियमित रूप से सुचारू थी।
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति हनुमंत पावर ने भी फेडरेशन के समक्ष कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगो को रखा जिनमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन योजना की तत्काल बहाली, रक्षा कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए मूल वेतन पेंशन एवं महंगाई भत्ते का विलय, एक जनवरी 2026 से दस प्रतिशत अंतरिम राहत , रक्षा संस्थाओं में शत प्रतिशत अनुकम्पा नियुक्ति, विभिन्न विभागों में खाली सिविलियन पदों को शीघ्र भरना, बोनस की गणना संशोधित कर न्यूनतम अठारह हजार रूपए तय करना एवं रक्षा उत्पादन इकाइयों को पर्याप्त वर्क लोड उपलब्ध करवाना आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । इस अधिवेशन को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह, संरक्षक एस एन बाटवे, क्षेत्रीय प्रचारक धर्मदास, संयुक्त सचिव साजन मिश्रा सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया ।
इस अधिवेशन में कर्मचारियों को कुशल नेतृत्व प्रदान करने, उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता से उठाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जिनमें सीपीई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्यारसे, सचिव सौरभ रैकवार, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पराग दीक्षित, जेसीएम लीडर मौसम तिवारी, जेसीएम सचिव संजय पटेल कार्यसमिति की ओर से निखिल तोमर के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी संघ से राजकुमार सिंह , राकेश चौरे, मुरलीधर मेहरा, सुमेर सिंह, कौशलेंद्र सोनी, जगदीश उबनारे, पदम वर्मा, नीलेश कुमार, वैभव राय , विश्राम चौहान, अनिल चौरे, प्रमेन्द्र पटेल,आदि में हर्ष व्याप्त हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





