नागद्धारी मेला से आने वाले भोलाभक्तों के लिए शिवभक्त सेवा समिति का तीन दिवसीय भंडारा हुआ प्रारंभ

अगस्त 9, 2024 - 03:17
 0  112
नागद्धारी मेला से आने वाले भोलाभक्तों के लिए शिवभक्त सेवा समिति का तीन दिवसीय भंडारा हुआ प्रारंभ
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले 
नागद्धारी मेला से आने वाले भोलाभक्तों के लिए शिवभक्त सेवा समिति का तीन दिवसीय भंडारा हुआ प्रारंभ
- माँ अन्नपूर्णा की पूजन कर हुई भंडारे की शुरुआत , पहले दिन हजारों शिवभक्तों ने किया भोजन

नर्मदापुरम। शिवभक्त सेवा समिति सातरास्ता द्वारा नागपंचमी के पावन अवसर पर नागद्वारी मेले से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दक्षिणेश्वरी माता महाकाली मंदिर परिसर सातरास्ते पर तीन दिवसीय विशाल भंडारे का शुभारंभ गुरुवार से हुआ। समिति अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे ने बताया कि दोपहर 12 बजे पंडित पंकज पाठक एवं पंडित कृष्ण कुमार शुक्ला के सानिध्य में माँ अन्नपूर्णा और भगवान भोलेनाथ की पूजन कर भंडारे की शुरुआत की गई। भंडारे का पहले दिन हजारों शिवभक्तों को कढ़ी , पुड़ी , चावल व चने की सब्जी परोसी गई। भंडारे का शुभारंभ अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव , जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे , समिति के नंदकिशोर यादव , मनीष परदेशी , प्रदीप शिवहरे , विजय दिवोलिया , नीरज मालवीय ,अतुल मौर्य , नारायण वर्मा , बलराम शर्मा , वीरू पटवा , रूपेश राजपूत , कमलराव चव्हाण , शैलेष गौर , माखन मीना , अशोक दिवोलिया , अरुण दीक्षित , प्रेमलता तोमर , जयबाला निगम , निशा डाले , नितिन मौर्य , राज ध्यारे , दुर्गेश परमार सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। समिति द्वारा भंडारा स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी नर्मदा अस्पताल के सहयोग से लगाया गया है जिसमें शिवभक्तों के बीमार होने पर उनका उपचार तथा नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था आंनद लॉज में की गई है इसके साथ ही शहर के दोनों रैन बसेरे में भी शिव भक्त ठहर सकेंगे। पचमढ़ी नागद्वारी मेले से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का यह 17 वां वर्ष है। भंडारे में तीन दिनों तक हजारों भोलाभक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810