जुआ शराब और आणि बाज़ी को लेकर फिर पहुँची शिकायत कलेक्टर कार्यालय

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक
नर्मदापुरम इन दिनों अवैध शराब जुआ और ऑडी बाज़ी को लेकर प्रशासन सख़्त रवैये के साथ कुछ दिनों से कार्रवाही के मूड में दिखाई दे रहा है लेकिन यह बात भी सही है कि आम जनता भी आस पड़ोस और मोहल्ले में चल रहे गोरखधंधे की शिकायतें सामूहिक रूप से ,कुछ व्यक्तिगत रूप से ,कुछ गुमनाम से शिकायतें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ,के संज्ञान में दे रहे हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इन शिकायतों को कागज़ के तौर पर लेकर बांधकर टेबल के नीचे रखते हैं या इन कागज़ों के माध्यम से सहयोग और अपेक्षा की उम्मीद समझ कर अपने कर्तव्य और दायित्वों को निभाते हैं या फिर हाल में घटित हुई डबल मर्डर हत्या कांड पीली खंती जैसी किसी और बड़ी घटना घटने का इंतज़ार करते हैं
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष कोठी बाज़ार निवासी दो दर्जन से अधिक लोग लिखित शिकायत के साथ पहुँचे और कहा कि हमारे मोहल्ले में 24 घंटे जुआ शराब अवैध असामाजिक काम हो रहे हैं जुआ शराब की कारोबारी महिला कृष्णा उर्फ गुल्लो रैकवार पति धर्मेन्द्र रायकवार पर कार्रवाही करिए यह महिला वार्ड क्रमांक 08 कोठी बाज़ार नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम की स्थायी निवासी है इस महिला ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास शिक्षा विभाग की जगह पर अवैध क़ब्ज़ा कर अवैध गोरखधंधे जुआ सट्टा शराब गंदी गंदी गाली देना शराब पीकर मोहल्ले में शांति भंग करना जैसी बातों को लेकर कलेक्टर नर्मदापुरम को एवं संयुक्त संचालक लोकशिक्षण नर्मदापुरम जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं पुलिस अधीक्षक और नगरपालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम के अलावा दर्जनों आला अधिकारियों को लिखित शिकायत की है जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर इस महिला के अवैध गोरखधंधे के ख़िलाफ़ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी है साथ में यह भी कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यहाँ भी पीलीखनती जैसी कोई घटना घट जाए यह है कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बात यह समझने की है कि क्या प्रशासन इस पर संज्ञान लेते हुए कोई उचित कार्रवाही करता है या टालमटोल इस कार को अपना पल्ला झाड़ देता है और किसी अप्रिय घटना का इंतज़ार करता है
प्रशासन इतना अंधा क्यों हो गया
बड़े अफ़सोस की बात है कि जिसके पास तमाम तंत्र तमाम व्यवस्थाएं हो यहाँ तक की तमाम सुविधाएँ भी है और रही कसर CCTV कैमरे ने भी पूरी कर दी है ये तमाम सुविधाएँ शोभा की सुपाड़ी बन गई है प्रशासन इन तमाम संसाधनों का उपयोग कर ही नहीं रहा है सिर्फ़ सरकारी राशि ख़र्च करने के लिए हर खंभे में एक मंगलसूत्र जैसा कैमरा टाँग दिया है संभाग मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय से चंद कदमों दूर इस प्रकार के अवैध कारोबार चलाना निश्चित प्रशासन के सहयोग की ओर इशारा कर रहा है कि क्योंकी जिस महिला की दर्जनों लोगों ने शिकायत की है जिस महिला के बारे में नर्मदापुरम की पुलिस पूर्ण हिस्ट्री जानती है और इकाइयों शिकायतें पुलिस थाने में मौजूद है फिर भी महिला निडर है आख़िर किसका संरक्षण????? जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास ,जस्ट सामने नन्हें मुन्ने बच्चों के भविष्य को बनाने वाला शासकीय स्कूल है और शासकीय स्कूल के पीछे और आगे ओर जमकर जुआ सट्टा और शराब का कारोबार चल रहा है बात करें यदि हम फूलवती स्कूल के पीछे बनी सब्ज़ी मंडी की तो उसमें दिन रात सटोरियों और शराबी अपनी जमघट के साथ देखे जा सकते हैं जबकि इनके सामने से संभाग के सारे आला अधिकारियों के वाहन चो ..चो ...चो ...की आवाज़ करते हुए निकलते हैं लेकिन अवैध कारोबारियों के कॉनो तक यह आवाज़ नहीं जाती ना ही उन्हें इस बात का डर है कि हमें कोई पकड़ सकता है और इसके उल्टे बात करें तो अधिकारियों को भी दिखाई नहीं देता कि हमारे आस पास किस प्रकार के अवैध गोरखधंधे चल रहे हैं अगर अधिकारियों को नगर की घटना सुनाई दे दिया दिखाई देती थी तो जन सुनवाई में भीड़ नहीं होती यह भीड़ इस बात का ही संकेत है कि प्रशासन निरंकुश है
आए दिन नए नए चेहरे दिखाई देते हैं महिलाओं के घर के आस पास यह बात जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने इस कलेक्टर महोदय को बतायी है और यह भी आशंका व्यक्त की है कि इस प्रकार के चेहरों से मोहल्ले की शांति भंग हो रही है लेकिन डर भी बना है कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न घटित हो जाए यह जनसुनवाई 29 अप्रैल 2025 को भी की गई है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






