संभागीय आई टी आई में लापरवाही की हद करदी ष्पॉच दिनों की छु टटी स्वीकृिति में लगे आठ साल
कलेक्टर साहब जरा इधर भी ध्यान दीजिए न ,,,???
(एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक)
संभागीय आई टी आई नर्मदापुरम यू तो बहुत बडी आई टी आई की श्रेणी में आती है । लेकिन यहा के कार्यनामें भी इतने बडे होने किसी ने नही सोचा होगा । इस बात की पोल जब खुली जब संतराम निषरेले प्रधान संपादक एसपीटी न्यूज के द्वारा सूचना का अधिकार अंतर्गत कुछ बिन्दुओं पर आधारित जानकारी चाही तो जानकारी देख कर आखें खुली रह गई । जितने पेजो की जानकारी उससे जायदा फर्जी जानकारी उसमें एक जानकारी यह भी है कि 05 दिनों का अर्जित अवकाष दिनॉक 14.09.20215 से 18.09.2015 तक के लिये नदीम अहमद प्रषिक्षण अधिकाराी व्यवसाय टेªक्टर शा औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्था नर्मदापुरम द्वारा अपने भाई की तवीयत खराब होने के कारण पॉच दिनों के अर्जित अवकाष के लिये आवेदन दिया गया था । जिसके अवकाश की स्वीकृति का कार्यालय आदेश दिनॉक 23अगस्त 2023को स्वीकृत किया गया जो कि आठ साल बाद स्वीकृति दी गई है आख़िर क्यो ???? जो एक लापरवाही की श्रेणी में तो आता ही है लेकिन शर्म की बात यह है क्या इन आठ सालों में किसी अधिकारी का ध्यान इस बात पर नही गया कि छुटटी का आवेदन आठ साल से लंबित है तो आखिर क्यों । क्या मॉग पूरी न होने के कारण आवेदन आठ साल स्वीकृत नही किया गया क्या अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति इतने लापरवाह है ंसूत्र तो यह भी बता रहें कि बिना दिये कोई काम नही होता है ं और यह बात इस लंबित आवेदन से सिद्व भी हो रही है । यदि ऐसा नही था तो स्वीकृत की जगह अस्वीकृत क्यों नही किया गया है यह जॉच का विषय है ।
छुटटी स्वीकृति के पहले छुटटी के समय की तनखा कैसे दी ,,,???
नियमानुसार जब तक छुटटी स्वीकृत नही होती छु टटी के समय की तनखा नही दी जाती है ऐसा प्रावधान है लेकिन यदि छुटटी के आवेदक को स्वीकर कर लिया गया है तो उस पीरेड की तनखा नही कॉटी जाती है । लेकिन यहॉ देखना होगा कि क्या छुटटी के आवेदन के बाद श्री नदीम अहमद को छुटटी का लाभ यदि आठ साल बाद मिला है तो तनखा कितने समय बाद मिली होगी । क्या विभाग ने छ्ुटटी के नियमो का भली भाती पालन किया होगा या अपने मनमाफिक घोडे दौडाये है । यह तो जॉच के बाद ही स्वस्ष्ट होगा ।
इनका कहना
जब हमारे द्वारा मो 9977555310 पर संपर्क किया गया तो इनका मोबाईल कबरेज से बाहर थ्राा इसलिये प्राचार्य सतीष मार्य से संपर्क नही हो सका । एवं कार्यालय का नम्बर 07574257661 आउट ऑफ आर्डर है
छुट्टी का आवेदन और आदेश