डेंगू से डोलरिया के एक ही मोहल्ले में दो लोगों की मौत, जिला प्रशासन मौन

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक
एक तरफ डेंगू जैसी बीमारी की महामारी, दूसरी ओर डोलरिया ग्राम पंचायत की लापरवाही।
नर्मदापुरम ज़िले की डॉलर या तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोलरिया के तालाब मोहल्ले में दो नौ जवान की मौत डेंगू से हो गई जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल ग्राम पंचायत डोलरिया में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है, इस ओर ना तो स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन यहाँ तक कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव भी हाथ पर हाथ रखकर बैठे देख रहे इससे बड़े शर्म की ओर नाकामी की बात क्या हो सकती है कि जिम्मेदार ग्राम पंचायत की लापरवाही ने एक ही मोहल्ले के 2 लोगो की जान ले ली, जिसमें एक युवक और युवती की मौत की पुष्टि हुई है, डोलरिया के वार्ड नंबर 4 तालाब मोहल्ले में रहने वाले सौरभ चौधरी की दो दिन पहले रात में डेंगू होने से भोपाल के एक निजी हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई, परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में गंदगी का अंबार है , स्वास्थ्य विभाग की टीम यदि आती है तो गिने चुने लोगों के दरवाज़े पर काले में सफ़ेद करके चली जाती है और ज़िले की ज़िम्मेदार अधिकारी यदि आते हैं तो पंचायत भवन में समोसा कचौड़ी और चाय के साथ वापस लौट जाते हैं जिसके कारण पंचायत का विकास तो दूर पंचायत की दुर्दशा हो रही है गली गली में भरे पानी ये बता रही है कि यहाँ के सरपंच और सचिव ने क्या काम किया है जिसके कारण गांव में 2 लोगो की मौत हो गई है, जबकि सूत्र बताते हैं कि सरपंच सचिव समय समय पर साफ़ सफ़ाई के बिल निरंतर लगाते रहते हैं और पैसा अपनी जेब में रखे जा रहे हैं आम जनता को मिलने वाली स सुविधाओं के पैसे से सरपंच सचिव अपनी जेब भरते जा रहे हैं और जनता के बेहाल है इस प्रकार की दर्दनाक घटना शीत दे रही है कि यदि समय रहते नहीं चेता गया तो घटना और भी घटित हो सकती है और विकराल रूप भी ले सकती है
किसने क्या कहा
डेंगू से हुई दो मौत के बारे में जब हमने स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव से बात करना चाहिए तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया आ
डेंगू से हुई मौत के बारे में जब हमने ग्राम पंचायत सचिव कैलाश अहिरवार से चर्चा की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि हाँ दो लोगों की मौत हुई है लेकिन साफ़ सफ़ाई पर उन्होने कोई तर्क नहीं दिया
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






