डोलरिया में आजफिर एक महिलाओं को डेंगू की शिकायत के चलते गंभीर अवस्था में भोपाल रेफ़र प्रशासन अभी भी मौन ??

सितम्बर 4, 2024 - 17:18
 1  431
डोलरिया में आजफिर एक महिलाओं को डेंगू की शिकायत के चलते गंभीर अवस्था में भोपाल रेफ़र प्रशासन अभी भी मौन ??

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक

ब्रेकिंग न्यूज
जिला नर्मदापुरम तहसील डोलरियालिया के ग्राम पंचायत के डोलरिया में एक और डेंगू पॉजिटिव हुई महिला 
गंभीर हालत में भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल मे भर्ती। कल समाचार के माध्यम से  एसपीटी न्यूज़ ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया था लेकिन नाकामी के चलते हुए आज फिर एक महिला को गंभीर अवस्था में चिरायु हास्पिटल भोपाल में भर्ती कराया गया है निरंतर बढ़ रहे मरीज़ ये संकेत दे रहे हैं कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अपनी ज़िम्मेदारियों और कर्तव्य के प्रति कहीं न कहीं लापरवाही बरत रहा है  यह पूरा मामला नर्मदापुरम ज़िले की ग्राम पंचायत डोलरिया का है जहाँ हेमशा फाइलों साफ़सुथरा और फ़ाइलो में नंबर लेने से ओर रैंक लेने से विकास नहीं होता ज़िम्मेदारी और निष्ठापूर्ण भाव से काम करने के बाद जो रैंक मिलती है वह वास्तविक रैंक होती है फ़िलहाल में हम दुआ करेंगे कि जिस गंभीर महिला को डेंगू की शिकायत के साथ चिरायु हास्पिटल भोपाल में भर्ती किया है उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो

आज के दैनिक भास्कर समाचार पत्र में डेंगू से हुई मौत के बारे में डॉक्टर आर मीणा BMO डोलरिया ने जो बयान दिया है वह बड़ा शर्मनाक बेतुकाहै जबकि डेंगू की रिपोर्ट परिजन के पास मौजूद है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810