बिल्डर आनंद पारे के प्रतिष्ठानों कॉलोनी पर GST का छापा, बिल्डरों में मचा हड़कंप
(एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम संतराम निसरेले प्रधान संपादक)
नर्मदापुरम रियल एस्टेट के क्षेत्र में तेज़ी से विकास करने वाले बिल्डर कि यहाँ आज दोपहर 3 बजे GST कीं टीम पहुंची। 5 लक्जरी गाडियो में दर्ज़न भर से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के पहुंचने पर पूरी कालोनी के लोग भी सकते में आ गए। मॉल में भी टीम के जांच के दौरान गहमा-गहमी रही। जांच करने आए अधिकारियों ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
जीएसटी अधिकारियों ने दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रहे है। सूत्रों के मुताबिक रिवर व्यू कॉलोनी के बिल्डर सीए आनंद पारे के प्रतिष्ठान कोठी बाजार स्थित आरसीसी मॉल के भी जांच करने पहुंची थी। उसके बाद दोबारा टीम बिल्डर के कार्यालय पहुंची। देर शाम तक अधिकारियों की टीम बिल्डर के दफ्तर में दस्तावेज खंगालती रही। जांच के दौरान जिला पुलिस व एएसएफ के जवान भी कार्यालय के बाहर तैनात किए गए है। फिलहाल जीएसटी अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया कि यह रेड है या सर्वे। या कोई घोटाले बिल्डर के अन्य प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बिल्डर सीए आनंद पारे से भी बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
नर्मदापुरम शहर की मालाखेड़ी रोड स्थित हाईक्लास रिवर व्यू रेसीडेंसी के दफ्तर में गुरुवार को जीएसटी टीम ने छापा मारा। छापे की कार्रवाई से कॉलोनी में व बिल्डरों में हड़कंप मच गया। ज्वाइंट कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोपहर करीब 3 बजे टीम पांच गाड़ियों से कॉलोनी के दफ्तर पहुंची ये क्या है पूरा मामला जाँच के बाद ही ख़ुलासा होगा लेकिन फ़िलहाल कॉलोनी के रहवासियों और बिल्डरों में दहशत का माहौल बना हुआ है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?