कानपुर सुपरस्टार्स की टीम का हिस्सा बन सकते है शिवम् शर्मा

अगस्त 1, 2025 - 19:47
 0  60
कानपुर सुपरस्टार्स की टीम का हिस्सा बन सकते है शिवम् शर्मा

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक 

नर्मदापुरम - कानपुर सुपरस्टार्स पिछले सत्र की शानदार लय को आगे बढ़ाने और नये उत्साह के साथ खेलने के लिए तैयार है. फ्रेंचाइजी का ध्यान अब अपनी कमजोर कड़ियों को मजबूत करने, टीम में गहराई लाने और इस सशक्त कोर के इर्द-गिर्द एक चैंपियनशिप जीतने वाली टीम गठित करने पर है.और शायद यही वजह है की कानपुर सुपरस्टार्स की टीम में एक नया चेहरा शामिल हो सकता है।  और इस चेहरे का नाम है शिवम शर्मा। कहा जा रहा है की शिवम शर्मा कानपुर सुपरस्टार्स की टीम का हिस्सा बन सकते है। क्योंकि हाल ही में टीम मैनेजमेंट की हुई मीटिंग में  शिवम् शर्मा का नाम सामने आया जिस पर खूब चर्चा हुई। आपको बता दें की शिवम् शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अभी वो दिल्ली में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों में मजबूत पकड़ है लिहाजा उन्हें क्रिकेट जगत में आलराउंडर के तौर पर जाना जाता है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810