गुरु वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है– डॉ. आशीष चटर्जी
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
गुरु वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है– डॉ. आशीष चटर्जी
नर्मदापुरम 5 Sitambar 2024 गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:। इसी मंत्र को साकार करते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर्स डॉ आशीष चटर्जी, श्रीमती जूही चटर्जी, स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी जनरल मैनेजर सोनम सोखी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उनके स्नेह और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देने के लिए मधुर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने कविताएं सुना कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने सम्माननीय शीर्षको के साथ अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूल डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "शिक्षक वह दीपक है जिनके ज्ञान रूपी प्रकाश से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करते हैं"। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी द्वारा शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखारने में शिक्षक ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं का उल्लेख किया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रभारी कुमारी आयुषी अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका मेहरोत्रा, श्रीमती स्वाति पवार रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। अंत में सहभोज के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Jn
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?