गुड्डू भाई घोड़ा बग्गी वाले की शिकायत हुई ,पुलिस जल्द करेंगी कार्रवाई

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक नर्मदापुरम इटारसी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक घोड़ा बग्गी के संचालक गुड्डू भाई ने एडवांस बुकिंग लेकर समय पर नहीं दी सेवा जिससे बार पक्ष द्वारा लिखित शिकायतइटारसी थाने में की गई शिकायत करता शिक्षक शोभाराम मीना निवासी निर्मल होम्स कॉलोनी नर्मदापुरम ने बताया कि उन्होंने बुकिंग रसीद के समय पर एक घोड़ा बग्गी वाले को कईयों बार फ़ोन लगाया उन्होंने उनका फ़ोन नहीं उठाया न ही एडवांस बुकिंग के पैसे वापस किए इतना ही नहीं शोभाराम मीना को भी तुरंत आनन फ़ानन बड़ी मशक़्क़त के बाद डबल राशि ख़र्च करके दूसरे घोड़ा बग्गी और जनरेटर की व्यवस्था की है जिसके चलते लगभग दो तीन घंटे बाद बारात लगी जिससे कि दोनों पक्षों के बीच मानसिक तनाव और सामाजिक प्रतिष्ठा की कई बातें सामने आईं अब शोभाराम मीणा का कहना है कि मैं इस मामले को लेकर माननीय उपभोक्ता फ़ोरम के समक्ष रखूंगा क्योंकि मेरे मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है
सूत्रो से जानकारी मिली है कि गुड्डू भाई घोड़ा बग्गी वाले के लिए इस प्रकार की हरकत यह पहली और आख़िरी नहीं हैं उन्होंने पहले भी कई बारातियों के साथ ऐसा किया है अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितने गंभीरता से लेती है क्यों की सादी शान और शौक़त के साथ मान सम्मान का विषय है और यह सब को ठेस पहुँचाने में गुड्डू भाई की अहम भूमिका हैक्योंकि इन्होंने यदि व्यवस्था नहीं थी तो समय रहते वर पक्ष को बताना था । सूचना देना था लेकिन उन्होंने बताना तो उचित नहीं समझा लेकिन फ़ोन उठाना भी उचित नहीं समझा इस प्रकार का कृत्य अति निंदनीय और अशोभनीय है इस प्रकार के कृत्य करने वालों के लिए कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो
यह है पूरा मामला
2 मार्च 2025 शोभाराम मीणाके द्वारा 27,500 रुपये में एक घोड़ा 8 डिस्को लाइट 1 DJ के साथ ढोल दिनांक 5 मई 2025 को यह राशि के मुताबिक़ सौदा हुआ था एवं बयान ने तौर पर 1 हज़ार रुपया भी दिए गए थे शेष राशि की बारात लगाने के पश्चात दिए जाना था लेकिन जब बारात का समय हुआ और DJ वाला गुड्डू भाई नहीं पहुँचे तो पूरा माहौल ख़राब हो गया जोकि बड़ी मुश्किल के बाद और सूझ-बूझ से कई kilometre जाकर दूसरे DJ की व्यवस्था की
इस प्रकार की हरकत के चलते वर पक्ष को वधु पक्ष के सामने अपमानित होना पड़ा। हालांकि वर पक्ष ने आनन-फानन में दूसरी व्यवस्था की,
वर पक्ष ने अगले दिन मामले में गुड्डू भाई नाला मोहल्ला इटारसी की शिकायत की थाना इटारसी में शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना इटारसी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का विकल्प भी है, जैसे कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट पर। वहां जाकर वे अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
h
*शिकायत दर्ज करने के चरण:*
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट पर जाएं
- ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करें
- आवश्यक जानकारी भरें और शिकायत दर्ज करें
- शिकायत की स्थिति की जांच करें
इस तरह के मामलों में ठेकेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। ¹
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






