फिर एक सेवानिवृत्त परिवार के खून पसीने की कमाई ले उड़े चोर

सितम्बर 1, 2024 - 12:36
 0  553
फिर एक सेवानिवृत्त  परिवार के खून पसीने की कमाई ले उड़े चोर

(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले संपादक )।  

 नर्मदापुरम   शहर में चोरी जैसी वारदात होना आम हो गया है जबकि करोड़ रुपये के CCTV कैमरे लगाए गए थे उस समय बड़े बड़े आला अधिकारियों ने ढोल बजा बजा कर कहा था कि अब हम शहर की सुरक्षा करने में सक्षम रहेगे चौक चौराहे दुल्हन की तरह कैमरे से सजे हुए हैं धिक्कार है ऐसे CCTV कैमरे पर जिसमें ज़ोर पकड़ने की जगह   शायद चोर की निगरानी हो रही यह बात हूँ इसलिए कह रही है कि मैं आज तक CCTV कैमरे के माध्यम से किसी भी बिना नंबर की गाड़ी का चालान नहीं काटा गया न ही रेत के डंपर पकड़े गये नाही चेन छीनकर भागने वाले की गाड़ी पकड़ाई आख़िर CCTV कैमरे में क्या हम फ़िल्म की तरह उनके करतब को देख रहे हैं 

फिर एक परिवार की खून पसीने की कमाई ले उड़े चोर 

 रेवा सन सिटी, सेठा केंसर अस्पताल के पास शुक्रवार रात धर्मेंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त डाक विभाग के घर चोरी हो गई। चोरों ने सोने चांदी के करीब 15 लाख के जेवर और 25 हजार नगद राशि ले गए। वे अपनी पत्नी के साथ 30 अगस्त सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर गए थे। दूसरे दिन शनिवार रात करीब 9 बजे लोटे तो घर का ताला टूटा था और चारों अलमारी खुली पड़ी थी। सूचना देने के बात तत्काल टी आई देहात प्रवीण चौहान सहित पुलिस दल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रविवार सुबह भी पुलिस ने जांच की। अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है।परिवार के लोगों में दहशत बैठ गई  है और पूरे जीवन की पूंजी चोर ले भागे हैं अब देखना यह है कि क्या इस चोरी की फ़ाइल भी अन्य चोरियों की फ़ाइल की तरह फाइलों में बंद होकर रखा जाएगी या शहर के बदमाशों से पूछताछ कर चोरी के अंजाम तक पहुँचेगी पुलिस

आख़िर जगह जगह बिक रही शराब क्यों नहीं पकड़ी जा रही ???

 शहर के चौक चौराहों और गली मोहल्ले में बिक रही देशी और अंग्रेज़ी शराब यह बता रही है कि प्रशासन पूर्ण रूप से नाकाम है इसलिए वह लाइसेंसी शराब की दुकान से ज़्यादा गली मोहल्ले के चोर उचक्के शराब बेच रहे हैं ये इतना ही नहीं कुछ शराब की दुकाने तो ऐसी  जगह हैं जहाँ से शहर के आला अधिकारी दिन रात निकाल रहे हैं यदि हम यह कहें की आला अधिकारी को सब कुछ पता है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी जिस रास्ते से पुलिस के या प्रशासन के अधिकारी निकालते हैं गुण से 10 फ़ीट दूर लोग खुलेआम शराब बेचते हैं इस प्रकार से बढ़े हौसले के कारण ही आज शहर की दुर्दशा होती जा रही है कि महिलाएँ यदि बजार जाए तो चेन छीन ली जाती है मोबाइल छीन लिए जाते हैं और घर की निगरानी करते करते जैसे ही घर सूना होता है और चोर उस पार पर हमला कर देते हैं धावा बोल देते हैं बाद में पुलिस पूरी बरात के साथ जाती है मोहल्ले के चारों तरफ़ कुत्ते घुमाती है और कुछ दिन बाद फ़ाइल बंद कर दी जाती है यह पूरी फ़िल्म देखते ही देखते लोग छाप चुके हैं  हमने तो ऐसा भी सुना था कि पुलिस के हाथ बड़े लंबे होते हैं पानी में डूबे हुए को भी नहीं छोड़ती लेकिन पता नहीं अब ऐसा क्यों नहीं यह चिंता की बात है और चिंतन की भी

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810