सरपंच एवं सरपंच पति द्वारा लाखों के फ़र्ज़ी बिल लगाकर निकाले पैसे ,शिकायत और सबूत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई आख़िर क्यों??

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक
नर्मदापुरम जुले कि केसला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाकलां में बिना निर्माण कार्य के सरपंच द्वारा मिलीभगत से राशि निकालने की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की ढाबाकला सरपंच के पति द्वारा वित्तीय घोटाले, जाल साजी, गवन की जांच एवं दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की ग्रामीणों ने दिया सामूहिक आवेदन-पत्र सरपंच व सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही
ग्राम पंचायत ढाबाकलां में बिना निर्माण कार्य के सरपंच द्वारा मिलीभगत से राशि निकालने की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की
ढाबाकला सरपंच के पति द्वारा वित्तीय घोटाले, जाल साजी, गवन की जांच एवं दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने दिया सामूहिक आवेदन-पत्र
सरपंच व सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है
ग्राम पंचायत ढाबा कलॉ जनपद पंचायत केसला से आए निवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में सरपंच पति द्वारा की जा रही गंभीर अनियमितताएं एवं घोटाले की लिखित में शिकायत कर कारवाई करने की मांग की।
मुकेश सिंह चौहान सहित अन्य ग्रामीणों युवकों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में की गई शिकायत में दोष सिद्ध 16.01.2024 को जनसुनवाई क्र. 240116123400 के माध्यम से जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाई गई एवं कारण बताओ सूचना पत्र क्र. 3192/पंचायत प्रकोष्ठ /जिला पंचायत/2024 जारी किया गया। इससे स्पष्ट है कि दोष एवं गबन सिद्ध हुआ। फिर भी आज तक प्रशासन द्वारा कोई दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की जाना जनचर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि सचिव की अनुपस्थिति में धोखाधड़ी-
सूत्रों की मानें तो जालसाजी ग्राम पंचायत सचिव मदनलाल यादव गंभीर बीमारी के कारण दिनांक 06.03.2025 से शासकीय अवकाश पर रहे। उनकी अनुपस्थिति में संपूर्ण पंचायत का संचालन सरपंच पति जीतेन्द्र इवने द्वारा किया गया और इन्ही की मिली भगत से निम्नलिखित फर्जी ई-पेमेंट किये गए।
अ. दिनांक 12.03.2025 ई-पेमेन्ट क्र. 3402070 राशि रूपये 1,31,175.00
ब. दिनांक 28.03.2025 ई-पेमेन्ट क्र. 3423875 राशि रूपये 1,29,593.00
स. दिनांक 29.03.2025 ई-पेमेन्ट क्र. 3423998 राशि रूपये 25,956.00
यह सभी भुगतान बिना अधिकृत अधिकारी, अनुमति एवं ओ.टी.पी. सत्यापन के सरपंच पति जितेन्द्र इवने द्वारा फर्जी बिल निकासी कर स्वयं की निजी उधारी अदा की गई। जिसका प्रमाण संलग्न किए गए हैं।
फर्जी बिल एवं फर्जी वेंडर घोटाला
युवकों ने कहा कि ऐसा लगता है कि ग्राम पंचायत ढाबा कला में प्रशासन सरपंच पति जीतेन्द्र इवने के नियंत्रण में है। इन्होने फर्जी बिल लगाकर अपने परिचितो को वेंडर घोषित किया एवं पंचायत की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करवाई। तत्पश्चात संबंधित राशि सरपंच पति द्वारा नगद स्वरूप वापस ले ली गई। इस प्रकार फर्जी बिल निकासी बार बार की गई और पूरी पंचायत सरपंच पति जितेन्द्र द्वारा चलाई गई। जो कि कानून और लोकतांत्रिक व्यवस्था की खुली अवहेलना है।
बिना निर्माण एवं अधूरे निर्माण के नाम पर राशि निकासी
अ. कार्य सुनील के घर के पास से सोकपिट के नाम पर 50,000.00 रूपये निकाले जबकि निर्माण नहीं हुआ।
ब. राठौर मोहल्ले में पुलिया डालना एवं रोड मरम्मत के नाम पर राशि निकालना। सरपंच व सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
हमारी सामुहिक मांगे -
अ. पंचायत की संपूर्ण कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच की जावे क्यों कि पंचायत पूर्णतः सरपंच पति जितेन्द्र इवने द्वारा चलाई जा रही है।
ब. दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
स. पंचायत की गबन की गई राशि की वसूली संबंधित व्यक्ति से की जावे।
वहीं कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नर्मदापुरम का पृ. पत्र क./1472/ ग्रा.यां.से./तक/2024 नर्मदापुरम दिनांक 14/06/2024 से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत ढाबा कलां के समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्राप्त आवेदन अनुसार जनसुनवाई शिकायत में ग्राम पंचायत ढाबाकलां में नवीन कार्यों में भ्रष्टाचार व गबन को अंजाम दिये जाने की शिकायत की गई थी जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग नर्मदापुरम द्वारा की गई जिसमें संलग्न संदर्भित पत्र जांच प्रतिवेदन के दिद क्रमांक 01, 02 एवं 03 में मौके पर कार्य नहीं होना पाया गया है जबकि उक्त तीनों कार्यों में राशि 251797/- व्यय होना पाया गया है जो आपसे संयुक्त रूप से वसूली योग्य पायी गई है। आपके द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग एवं गबन किया जाना पाया है।
वहीं लोगों का कहना है कि हम लोगों ने जन सुनवाई में भी कई बार आवेदन दे चुके हैं वहीं गंभीर अनियमितताओं के मामले की जांच होने के बाद भी कारवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शीघ्र ही पंचायत में हुए घपले और घोटालों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






