तत्कालीन सीईओ सतीष  चंद्र अग्रवाल ने बनखेड़ी मे रहते आखिर क्यों नही कराया आडिट ????

जून 24, 2024 - 15:11
जून 24, 2024 - 15:15
 0  191
तत्कालीन सीईओ सतीष  चंद्र अग्रवाल ने बनखेड़ी मे रहते आखिर क्यों नही कराया आडिट ????

तत्कालीन सीईओ सतीष  चंद्र अग्रवाल ने बनखेड़ी मे रहते आखिर क्यों नही कराया आडिट ????

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम (संतराम निषरेले प्रधान संपादक)

नर्मदापुरम शासन के नियमानुसार एक वर्ष में तीन प्रकार के आडिट होते है और तीनो प्रकार के आडिट कराना अनिवार्य है फिर भी एक जिम्मेदार अधिकारी ने ऐसा क्यो किया कि उनके पूरे कार्यकाल में किसी भी प्रकार का आडिट नहीं कराया यह प्रश्न सब के मन में है और आला अधिकारी में दवे स्वरों में बात कर रहे है कि क्या आर्थिक गडबडी का खेल तो नही है यह चिंता और जॉच का विषय है ।

कैसे खुला राज जब आवेदक संतराम निषरेले ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत बनखेड़ी से सतीष कुमार अग्रवाल तत्कालीन मुख्यकार्यपालन अधिकारी के बनखेड़ी के पूरे कार्यकाल में हुये आडिट एवं आडिट में आई आपत्ति के बारे में पूछा गया तो विभाग में कानाफूसी चलने लगी और गोलमोल जबाब देकर मामले को रफादफा की जुगाड लगाने लगे। और जब सूचना का अधिकार द्वारा निर्धारित समय सीमा में मुख्यकार्यपालन अधिकारी कार्यालय के पत्र क 1605/सूअ/2024 बनखेड़ी दिनोंक 21.06.2024 के माध्यम से बताया गया है कि तत्कालीन सीईओ सतीष चंद्र अग्रवाल के पूर्ण कार्यकाल में कोई आडिट होना नही पाया गया हे जो एक गंभीर मामला है जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। अब देखना यह है कि क्या वरिष्ट आला अधिकारी इस गंभीर मामले को अपने संज्ञान में लेकर पिछले वर्षों का आडिट करते है या लीपापोती करके सरकारी राशि का गोलमाल करगे। यह तो जॉच के बाद ही खुलासा होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कलाकार और होशियार अधिकारी अपनी गलती छुपाने के लिये ऑनलाईन आडिट करा लेते है। और आम जनता की नजरों में ढोलपीटते है कि हमारी संस्थान या कार्यालय का आडिट हो चुका है। अब प्रशन उठता है कि जो रिकार्ड ऑनलाईन नही है उसका आडिट कैसे होता होगा क्या तीसरी आँख ऐसी भी होती है आडिटर की जो फाईलों में बंद रिकार्ड का ऑन लाईन आडिट कर देती है ऐसा कई विभागों में किया जा रहा है  इस संबंध में जब हमने वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी माखन नगर सतीश चंद्र अग्रवाल से चर्चा करना चाहा तो उन्होंने हमारे फ़ोन को प्रदर्शित नहीं किया

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810