माँ बेटी की धारदार हथियार से हत्या से सनसनी
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक)
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना आग की तरह है तफैल गई और पूरे शहर में सनसनी मच गई आस पास का माहौल डरावना सा हो गया है यह घटना मीनाक्षी चौक के नज़दीक पीली खंती नामक स्थान की है कि जहाँ पर माँ बेटी की हत्या की गई है यूँ तो पूरे शहर का माहौल दारू और जुए ने बिगाड़ के रखा है पुलिस का अंकुश फ़ेल हो गया है या यूँ कहें कि पुलिस जानबूझकर शहरों में हो रहे दारू और जुआ जैसे कारोबार पर अंकुश लगाना ही नहीं चाहती है यहाँ तक कि यहाँ के जनप्रतिनिधि भी कुम्भकरण की नींद सो रहे हैं या जनप्रतिनिधियों को पुलिस प्रशासन ने दरकिनार कर दिया है उसी का परिणाम है कि शहर की हर गली मोहल्ले में खुलेआम शराब बिक रही है हर चौक चौराहे पर जुए की फड़ जमी हुई रहती हैं
नर्मदापुरम के मीनाक्षी चौक उसके पीली कमिटी नामक क्षेत्र में आज में एक मां-बेटी की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई। एक का शव घर के आंगन में मिला। वहीं दूसरी महिला का शव 91 फीट दूर पड़ोसी के दरवाजे पर मिला। घटना रविवार शाम 5 बजे की है। सूचना मिलते हुए एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी, एसडीओपी पराग सैनी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने खून से लथपथ हालत में पड़े शव को चादर में रखकर लेकर गई। मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। एसपी ने कहा- परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड एसपी गुरकरन सिंह ने बताया कि महिला का नाम पूजा मौर्य, उनकी बेटी पल्लवी मौर्य है। घटना स्थल की पुलिस अधिकारी और एफएसएल से बारीकी से जांच की जा रही है। किसने मारा है, इसका पता लगा रहे है। महिला और उनके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड है। इसकी भी जांच कर रहे है। हत्या की वजह अभी क्लियर नहीं हुई है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






