द चेम्सफ़नस्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में एक दिवसीय 360 डिग्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पूर्व पूजन कार्यक्रम हुआ जिसमें पं कुलकेश तिवारी ने पूजन हवन संपन्न कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों में पढ़ने–पढ़ाने का सही तरीका साझा किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों को खेल के माध्यम से बच्चों को आसान तरीके से सिखाना बताया गया। शिक्षिकाओं ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास हेतु सहायक बातें सिखा सकें।
शिक्षक शिक्षिकाओं ने निम्न बिंदुओं पर अपना प्रेजेंटेशन दिया श्रीमती महिंदर कौर असेंबली टाइम, मेघा बैस एवं बाली कड़वे ने ब्लैकबोर्ड मैनेजमेंट श्रीमती शीतल कंकाले कक्षा में प्रवेश व उत्तम व्यवहार के साथ "अंग्रेजी के पाठ को कैसे कक्षा में प्रारंभ करें" विषय पर अपना प्रजेंटेशन दिया। श्रीमती प्रियंका महरोत्रा ने गणित पढ़ाने के प्रभावशाली तरीके, सुश्री आयुषी अग्रवाल एक्टिविटी टाइम, नीमेश कुरिले ने डायरी के उपयोग के बारे में बताया। सुश्री मनीषा तोमर ने अनुशासन, सुश्री खुशी पटेल ने केयर एंड सेफ्टी, श्रीमती स्नेहा तोमर ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, श्रीमती सीमा सांगेवार ने सर्किल टाइम, सुश्री विनम्रता तिवारी ने क्लासरूम मैनेजमेंट और श्रीमती रीना मालवीय ने जीवनकला कौशल, श्रीमती नेहा राठौर ने हाइजीन एंड क्लीनलिनेस, श्रीमती मनाली जायसवाल ने चैंपियन बनाने की रेसिपी जैसे विषयों पर अपने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम समापन में डॉ आशीष चटर्जी ने इस कार्यक्रम के महत्व व प्रशिक्षण को समझाते हुए बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं के अपने विचार के आपस में आदान-प्रदान करने से बहुत अच्छा परिणाम मिलता है। प्राचार्य ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए वक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम प्रभारी शाला डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी रही। मंच संचालन मनीषा तोमर एवं विनम्रता तिवारी ने किया। आभार खुशी पटेल ने व्यक्त किया
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?