पीडब्ल्यूडी एसई RC तिरोले 10 लाख की रिश्वत लेते धराए
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले
नर्मदपुरम लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को लोकायुक्त ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उनकी बंगले से पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेई की टीम ने अधीक्षण यंत्री के बंगले पर छापा डाला। बैतूल जिले के मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों के निर्माण को लेकर नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोले ने 20 लाख रुपए की लागत रिश्वत की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में कांट्रेक्टर ने शिकायत की थी। जिसके बाद आज रुपए लेने की बात हुई। लोकायुक्त टीम प्लानिंग बनाकर आज पीडब्ल्यूडी एसी के बंगले पर पहुंची। ठेकेदार ने 10 लाख रुपए दिए। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया।एसी तिरोले ने सड़क की समय सीमा बढ़ाने के लिए 20लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। एक ठेकेदार ने लोकायुक्त की रिश्वत की शिकायत की लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेई ने से की थी
प्रभारी अधीक्षण यंत्री तिरोले ने 20लाख रुपए के रिश्वत की मांग की थी। 12लाख रुपए में ढील हुई। आज 10 लाख रुपए दिए गए। इसी के साथ रंगे हाथों पकड़े गये है और टीम एसी तिरोले के बंगले पर सर्चिंग कर रहे है। सूत्र बताते है घर में रुपए ओर रखे हो सकते है। जिसे लोकायुक्त टीम खोज रही है। लोकायुक्त के छापे के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। एसई आर सी तिरोले के सरकारी बंगले पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?