बानापुरा कृषि उपज मंडी का अनोखा फर्जीवाड़ा
बानापुरा कृषि उपज मंडी का अनोखा फर्जीवाड़ा
(एसपीटी न्यूज़ बानपुरा/ नर्मदापुरम सन्तराम निश्ररेले प्रधान संपादक)
नर्मदापुरम जब कोई अधिकारी या कर्मचारी फर्जीवाड़ा करने की सोच लेता है तो सारे नियमों को ताक में रखकर और वरिष्ठ अधिकारी की आँखों में मिर्ची झोंक कर अपनी करतूत दिखा देता है इसी प्रकार 1 मामला कृषि उपज मंडी समिति बानापुरा का है जहाँ पर वित वर्ष 2015-16 से 19-20 की संपरीक्षा में ज्ञात हुआ कि निकाय द्वारा प्रमाणक कमांक 139 दिनांक 08.06.17 से राशि रू. 74618 का भुगतान कृषक सम्मेलन हेतु भोजन व्यवस्था के लिये किया जाना पाया इस फ़र्ज़ी प्रक्रियाओं में खर्च किये गये व्यय की सक्षम स्वीकृति प्राप्त नही की गई हैं। और किये गये व्यय हेतु कोटेशन प्रर्किया अपनाई गई है जबकि निविदा आमंत्रित करना था।
. प्राप्त कोटेशन में जो दो कोटेशन जितेन्द्र फेमली रेस्टोरेंट में राशि रू85/- प्रति 3 सामान्य थाली (पूडी-सब्जी) बहुत ही साधारण है कि सामने वाले को जानबूझकर लाभ पहुंचाया गया है जबकि उपरोक्त खाना सामान्य 25/- थाली से अधिक का नही है और जो कोटेशन संलग्न है उसके भी सिर्फ जितेन्द्र फेमेली रेस्टोरेंट जिसका स्वीकृत किया है वही ओरिजनल है बाकि सभी कोटेशन अशोक हलवाई छायाप्रति संलग्न है मज़े की बात तो यह है कि दोनों में मोबाइल नं. 9009161611 अंकित है वही मोबाइल 900161611 जितेन्द्र फेमेली रेस्टोरेंट में भी अंकित है और तीसरा कोटेशन न्यु संदीप रेस्टोरेंट का संलग्न है जो केवल दिखावे के लिए लगाया गया है अब देखना यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान में लेते हुए भ्रष्ट अधिकारियों की जाँच करते हैं या मिलीभगत के चलते बात को ठंडे बस्ते में डालते हैं अगली ख़बर के लिए फिर इंतज़ार कीजिए
इस प्रकार इससे प्रतीत होता है कि एक ही व्यक्ति द्वारा तीनों कोटेशन डाले गये है और जानबूझकर अत्यधिक दर स्वीकृत की गई है। इस प्रकार म.प्र. भंडार कय तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 के नियम 13 का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है।) है।)
अतएव अब अनियमित भुगतान राशि रू.74618/- की वसूली कर संपरीक्षा से सत्यापित करवाने एवं दर स्वीकृर्ता अधिकारी / सचिव/लेखापाल के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?