अवैध रेत उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

जुलाई 24, 2024 - 23:13
 0  122
अवैध रेत उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

 एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम 

अवैध रेत उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

नर्मदापुरम/24,जुलाई,2024 कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस 10 जुलाई को ग्राम-रामपुरगुर्रा, तह०-इटारसी में रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 01 वाहन ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर सोनालिका को जप्त कर पुलिस थाना-रामपुरगुर्रा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध एफ०आई०आर० क्रमांक-0092/2024 दर्ज करायी गयी एवं 14 जुलाई को ग्राम-मरोड़ा, तह०-इटारसी में रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 01 वाहन ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर सोनालिका को जप्त कर पुलिस थाना-रामपुरगुर्रा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। एवं वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध एफ०आई०आर० क्रमांक-0093/2024 दर्ज करायी गयी है। 17 जुलाई को जिन्द बाबा मंदिर पेट्रोल पम्प के पास नर्मदापुरम, तहसील-नर्मदापुरम में रेत का अवैध परिवहन करते हुये 01 वाहन ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर स्वराज-735 को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुमर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध एफ०आई०आर० क्रमांक-0377/2024 दर्ज करायी गयी। 18 जुलाई को ग्रीन पार्क ढाबा के पास नर्मदापुरम, तहसील-नर्मदापुरम में रेत का अवैध परिवहन करते हुये 01 ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर स्वराज-744 को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं वाहन मालिक / चालक के विरूद्ध एफ०आई०आर० क्रमांक-0376/2024 दर्ज करायी गयी तथा 18 जुलाई को ग्राम-निटाया, तह०-नर्मदापुरम में रेत का अवैध परिवहन करते हुये 02 ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर सोनानिका एवं स्वराज-744 को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में सुरक्षार्थ खड़े किये गये एवं वाहन मालिकों/चालकों के विरूद्ध एफ०आई०आर० क्रमांक-0378/2024 एवं एफ०आई०आर० क्रमांक-0379/2024 दर्ज करायी गयी।

      उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810