जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मची अफ़रातफ़री

जुलाई 24, 2024 - 02:09
 0  601
जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मची अफ़रातफ़री

 (एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक)

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी हुए हक्के-बक्के- संयुक्त संचालक भावना दुबे ने किया   निरीक्षण 

नर्मदापुरम= आज सुबह लगभग 12:00 संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भावना दुबे,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंची कार्यालय में अवस्थाओं को देखकर हुई नाराजगी जताई निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की उपस्थिति पंजी  में शिक्षकों का संलग्नीकारण पाया गया संयुक्त संचालक द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को शिक्षकों को आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 2133 के अनुपालन में तत्काल  कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए यदि शिक्षक मूल संस्था में अपनी उपस्थिति नही होते है ,तो उनका माह जुलाई 2024 का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा

 अगर निरीक्षण के दौरान शिक्षण संस्था में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके प्रति उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी  

यदि इस प्रकार के औचक निरीक्षण सभी आला अधिकारी समय समय पर करते रहे  अपने ऐशोआराम को छोड़कर अपने कर्तव्य के प्रति और शासकीय योजना के प्रति सक्रिय हो जाए तो निश्चित कार्यशैली में बदलाव होगा /वैसे तो नर्मदापुरम संभाग नाह तो यहाँ अधिकारियों की कमी है ना नेताओं की और न ही समस्याओं की लेकिन सब अपनी अपनी कुर्सी के मोह में पूरा समय व्यतीत कर देते हैं जनता पहले भी परेशान थी आज भी परेशान है और यही रवैया रहा तो आगे भी परेशान रहेंगे

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810