जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी

मई 14, 2025 - 23:07
मई 14, 2025 - 23:11
 0  142
जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक

श्री समर्पण श्री संस्था द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत  जिला कलेक्टर को आठ सूत्री मागो मे ज्ञापन दिया और हस्ताक्षर किये गए फ्लैक्स दिए और सात दिनों मे मांगी गई माँग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की अंतिम चेतावनी दीगंदगी, एवम् अव्यवस्था होने बाबत ।

 श्री समर्पण श्री संस्था नगर में फैल रही अव्यवस्था को लेकर कुछ मुख्य बाते आपके सामने रखना चाहती है जो इस प्रकार है

:-1. नगर में पुर्णतः साफ सफाई होना चाहिए जो की बिलकुल भी देखने को नहीं मिलती है जगह जगह सड़को, वार्डों एवम् सावर्जनिक स्थानों पर कचरों के ढेर लगे है । 2. नगर में नालिया और नाले पुर्णतः खुले हुये है । जिनमे गंदगी भरी पड़ी है जिसके कारण मच्छरों का प्रोकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है जिससे आम जनता बीमारियों की चपेट में आ रही है तथा परेशान है । 3. नियमित रूप से नगर पालिका की कचरा गाड़ी वार्डो में नही पहुच रही है जिसका कारण हमें समझ नही आ रहा है । 4. आधे से ज्यादा नगर में स्टेट लाइट नही है और जहा पर है वहा बंद पड़ी है जिसके कारण नगर में ब्लैक आउट जेसी स्तिथि रहती है जिससे चोरी और अन्य घटनाओ का खतरा बना रहता है । 5. नगर में पार्को की स्तिथि बहुत ख़राब है नगर का एक भी पार्क साफ सुथरा और पूरा व्यस्तिथ नही है । जिसके कारण आम नागरिक वहा जाने से बचता है 6. नगर की सडको पर भी ध्यान देने की जरुरत है जिन पर जगह जगह गड्डे है। 7. नगर में गोवंश जो हिन्दू धर्म में सबसे पूजनीय है वह सडको पर भटक रहे है जिससे एक्सीडेंट की खबरे आये दिन आती है। अभी बारिश के मौसम में गोवंश अपना ढेरा सडको पर जमा लेते है इस स्तिथि से बचने के लिये कृपा कर ठोस कदम उठाये जाये । 8. नगर में आवारा कुत्तो को संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है जो आम लोगो और विशेषतः बच्चो को काट रहे है। 

इस दोहरान संस्था के स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, गोलू राजपूत, राज खिल्लारे, विशाल चावरिया, रोहित कालोसिया अमन दोहरे, ललित मीना नितेश यादव, रितेश मालवीय, ऋतिक मालवीय, राहुल राव, योगेश यादव, राजू आसरे, राहुल मीना, शशांक रावत, अनिल राजपूत, कन्हैया कहार,  सागर नवनाली, विक्की राव, आकाश कहार,  साहिल मचाल आदि शामिल थे

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810