देश की बेटी कर्नल सोफिया के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने पर मंत्री विजय शाह के पोस्टर पर युवा कांग्रेस ने पहले पोती कालिक फिर किया आग के हवाले

देश की बेटी कर्नल सोफिया के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने पर मंत्री विजय शाह के पोस्टर पर युवा कांग्रेस ने पहले पोती कालिक फिर किया आग के हवाले
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निश रेले प्रधान संपादक
देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के पोस्टर पर कालिक पोत आग के हवाले कर युवा कांग्रेस नर्मदापुरम ने प्रदेश सचिव रोहन जैन व आफरीद खान के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज कराया है , नेहरू पार्क चौक पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जम के नारे बाजी की , रोहन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व करते हैं! लेकिन, भाजपा के मंत्री सेना का अपमान करते हैं ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए , वही सत्यम तिवारी ने विजय शाह को देशद्रोही बताया , गुलाम मुस्तफा ने बेटी का अपमान करने वाले मंत्री को स्वयं इस्तीफा देने की बात कही है । भाजपा के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पूरे देश का अपमान है देश की बेटी का अपमान है , जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री और सरकार के साथ पूरा देश एक साथ खड़ा था सारा विपक्ष भी देश हित में एकजुट था , देश की बेटियां देश की आनबान शान के लिए विरोधियों से लोहा ले रही थी वहीं दूसरी ओर भाजपा के मंत्री अपनी बयान बाजी से देश का मान गिरा रहे थे देश की योद्धा बेटियों का मनोबल तोड़ रहे थे ये बेहद शर्म की बात है ।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव रोहन जैन ,पूर्व अध्यक्ष सत्यम तिवारी , प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा , प्रदेश सचिव एनएसयूआई आफरीद खान , धर्मेंद्र तिवारी , विजेंद्र राजपूत , गुलाम हैदर , मनीष मिश्रा , आयुष चौहान , कमलेश बाथरे , रितिक चौहान , ईशन गुप्ता, सार्थक जैन , लकी खान , वसीम खान ,कृष्ण शर्मा, चंदू जैन , शिवम् साहू , इम्तियाज खान , इसरार खान , अमन खान, रोहन राय , अफराज खान, चिराग जैन, मन नवलानी , मानस वर्मा , कैफ खान , फैज खान , राघव शर्मा , गजेंद्र अहिरवार , मोहन सिंह , कार्तिक शर्मा , हितेंद्र गोदरा आदि उपस्थित रहे ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






