जिला चिकित्सालय में मरीज़ के साथ जमकर मारपीट पुलिस और Dr. को भी धक्का मुक्की

जिला चिकित्सालय में मरीज़ के साथ जमकर मारपीट पुलिस और Dr. को भी धक्का मुक्की

जुलाई 11, 2024 - 17:35
 0  165
जिला चिकित्सालय में मरीज़  के साथ जमकर मारपीट  पुलिस और Dr. को भी धक्का मुक्की

 (एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले प्रधान सम्पादक)

मरीज सें जमकर मारपीट, मरीज़ तो गए भाड़ में डॉक्टर और पुलिस से भी नहीबख्शा इनसे भी धक्का मुक्की

नर्मदापुरम।  इन दिनों गुंडागर्दी इस तरफ़ बढ़ गई है कि लोग पुलिस के सामने ही सरेआम मारपीट करने में किसी को कोई डर नहीं बचा है इसी प्रकार का एक मामला जिला चिकित्सालय में सामने आया जहाँ पर भी दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष जब पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने वहां जाकर भी उन पर हमला कर दिया। यहां दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, अस्पताल में ग्लूकोट बॉटल के स्टैंड के साथ ही जो हाथ में आया उसका हमले में इस्तेमाल किया गया। इस घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये।जिला अस्पताल में भी अब मरीज सुरक्षित नहीं हैं। यहां बाहर हुए झगड़े के बाद घायल युवक को पुलिस मेडिकल कराने लेकर आयी तो दूसरे पक्ष ने यहां भी उन पर हमला कर दिया। इमरजेंसी कक्ष में दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई। डाक्टर्स के अनुसार करीब छह लोग घायल हुए तीन को अधिक चोट होने से रेफर किया गया है। घटना के बाद से ही देर रात थाने में पुलिस बल तैनात रहा। घायलों में ऋषि सराठे, सौरभ संतोरे, सौम्य मिश्रा, बंटी शर्मा, भारत जाटव, आसिफ हैं।लेकिन  इससे भी बड़ी शर्म की बात यह है कि नर्मदापुरम कहनेको तो संभागहै यहाँ बैठे  नेता और मंत्री ओर  संभागीय स्तर अधिकारी क्या चतुर्मास काटने के लिए अज्ञातवास  में है

घायल के परिजन अशोक शर्मा ने बताया कि आज पहले कोई झगड़ा हुआ था। उसके बाद उसके भांजे और भतीजे को घायल होने के बाद पुलिस ने मेडिकल कराने अस्पताल लाये। जिस समय अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा था। उसी समय ऋषि सराठे, बरुआ और भी अन्य लोग करीब दो दर्जन लोगों ने अस्पताल के अंदर हमला किया। उन्होंने डॉक्टर और पुलिस के साथ भी झूमा झटकी की।

दूसरे पक्ष से घायल भारत जाटव ने बताया कि सिगनेचर रिजॉर्ट के सामने सोनू शर्मा, बंटी शर्मा, अमित शर्मा, और अन्य लोगों ने मुझ पर चाकू से हमला कर भाग गए। जब में हॉस्पिटल आया तो यहां भी मेरे साथ मारपीट की गई। जिस समय घटना हुई उस समय मैं अकेला था। मेरे साथ अस्पताल में ऋषि सराठे, आसिफ आया था। मेरे सिर पर चोट आई है। बंटी शर्मा, शुभम शर्मा, संतोष ने अस्पताल में भी आने के बाद यहां पर भी विवाद किया।


इनका कहना है….
डॉक्टर ने आवेदन दिया है, उसे जांच में लिया है। वीडियो फुटेज देखने के बाद मामला कायम किया जाएगा।

सौरभ पांडेय, कोतवाली टीआई

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810