स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन
नर्मदापुरम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रेरणादायक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य रघुवीर सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को योग के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि योग के माध्यम से मन और शरीर के विचारों को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में अनेक योगासनों का समावेश होता है, जो शरीर को स्वस्थ, सशक्त एवं लचीला बनाने में सहायक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग योगासनों का प्रदर्शन किया। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने विद्यार्थियों के उत्साह एवं अनुशासन की सराहना करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा एवं योग के प्रति जागरूकता के साथ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी कुमारी बाली कड़वे रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





