हमारे स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता होना चाहिए - राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया
सभी लोग स्वच्छता एवं ईमानदारी को अपनी आदत बनाने का संकल्प लें - सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी
हमारे स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता होना चाहिए - राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया
ग्राम रायपुर में अस्पृश्यता निवारण सद्भभाव शिविर एवं स्वच्छ भारत दिवस उत्सव शिविर का हुआ आयोजन
जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक समरस्ता के तहत सहभोज किया
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/02,अक्टूबर,2024/ सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने सभी लोगो से कहा कि वें संकल्प ले कि वे सभी स्वच्छता एवं ईमानदारी को अपनी आदत बनाएंगें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं आगे आकर आस्वच्छता हटाने का कार्य किया है। भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि सभी व्यक्ति अपने घर को साफ एवं स्वच्छ रखे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम रायपुर में अस्पृश्यता निवारण सद्भभाव शिविर एवं स्वच्छ भारत दिवस उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने ग्राम रायपुर को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं कचरा विहीन ग्राम बनाने के लिए एक कचरा वाहन देने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि कचरा वाहन खडी न रहें अपितु सभी व्यक्ति अपने घर का कचरा वाहन में डालें। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि हमारे स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता होनी चाहिए। महात्मा गांधी ने हम सब को स्वच्छता का पाठ पठाया। गांधीजी आज भी हमारे लिए एक आदर्शहै। प्रधानमंत्री श्री मोदी भी स्वच्छता का संदेश दे रहें है। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली स्वच्छता दूतो का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोंहन यादव ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों का सम्मान किया है।
नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि 2अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। गांधी जी का वाक्य है स्वच्छता को अपना स्वभाव बनाएं। रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता लाएं। डा. शर्मा ने कहा कि आज के समय में सभी जाति बराबर है। सभी को संविधान में बराबर का अधिकार मिला हुआ है। उन्होने कहा कि जनता सभी लोगो से बराबरी का व्यवहार करें। लोगो के बीच कोई भेदभाव ना रहें।
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अस्पृश्यता कलंक है विषय पर निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं कुमारी वैश्णवी माछीवाल, कुमारी पूनम चौहान एवं कुमारी उमा कहार को तथा विशेष लेख लिखने पर कुमारी आयशा पासी, दिशा विश्वकर्मा एवं सृष्टि माछीवाल को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता कर्मी रजनी कटारिया, ओम प्रताव माहोरिया, शुभम कटारिया,सविता माहोरिया एवं स्वच्छता वॉलेंटियर्स मनमोहन एवं प्रदीप चौहान को भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौकसे ने कहा कि वर्तमान में छुआछूत की भावना लगभग ना के बराबर है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के लिए जनता को जागरूक होना चाहिए। उन्होने कहा कि बडी पंचायतों को ई कचरा वाहन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्री संजय द्धिवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि दलित वर्ग को मुख्य धारा में लाने के लिए समाज में समरस्ता बनाने के लिए 2 अक्टूबर को शिविर आयोजित किए जाते है। स्वच्छता की नोडल अधिकारी प्रीति वरकडे ने बताया कि स्वच्छता में ग्रामीण में नर्मदापुरम जिले को 5 स्टार मिला था। उन्होने बताया कि जिले के 507 जगह को स्वच्छ बनाया गया है।
इसके पूर्व स्क्ूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक समरस्ता के अंतर्गत सहभोज किया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता पटेल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्सौजान सिंह रावत, उपायुकत जन जातीय कार्य विभाग श्जे.पी. यादव, जनपद सदस्य श्रितेश पासी, जिला शिक्षा अधिकारी श्एसपीएस बिसेन, डीपीसी श्रराजेश जायसवाल, प्राचार्य श्बीपी पठारिया,सरपंच शशांक मिश्र सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद पंचायत श्री हेमंत सूत्रकार ने किया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?