Iti प्रभारी प्राचार्य संजय टेकाम ने फिर की घोर लापरवाही पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं में ले ली परीक्षा

जुलाई 26, 2025 - 22:03
जुलाई 26, 2025 - 22:22
 0  145
Iti प्रभारी प्राचार्य संजय टेकाम ने फिर की घोर लापरवाही पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं में ले ली परीक्षा

Iti प्रभारी प्राचार्य संजय टेकाम ने फिर की घोर लापरवाही पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं में ले ली परीक्षा
श्री प्रभात टाइम्स संतराम निसरेले 
नर्मदापुरम 26 जुलाई 2025 नर्मदापुरम मैं संभागीय iti हमेशा सुर्ख़ीयों में रहता है कभी कोई अनियमितता ,कभी कोई लापरवाही ,तो कभी भ्रष्टाचारी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त संभागीय ITI फिर एक बार सुर्ख़ीयों में आया है जहाँ पर प्रभारी प्राचार्य संजय टेकाम द्वारा लापरवाही की हद पार कर दी गई है इन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को ताक में रखकर अपनी हिटलर सा ही दिखाते हुए ITI  में पद रहे छत्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, जो उत्तर पुस्तिकाएं पर परीक्षा लेने का मना किया गया था आख़िर उन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षा ले लेना गंभीर अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है या कुछ तो दाल में काला है जो वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों को दरकिनार किया  है 


कठोर मेहनत करने वाले विद्यार्थियों के साथ प्रभारी प्राचार्य संजय ने घोर लापरवाही की है नई उत्तर पुस्तिका की जगह इन्होंने पुरानी उत्तर पुस्तिका में परीक्षा ले ली जो की पूर्णतः प्रतिबंधित थी इसको संज्ञान में लेते हुए संयुक्त संचालक कौशल विकास भोपाल बी एस ठाकुर ने प्रभारी प्राचार्य  को कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर माँगा है और अब देखना यह है कि क्या जवाब में लीपापोती करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है या कोई कठोर कार्रवाई के लिए क़दम उठाया जाता है 
क्या था पूरा मामला
11 जुलाई 225 को आयोजित होने वाली NCVT मुख्य परीक्षा माह जुलाई अगस्त 25 में आयोजित होने वाली हिंदी स्टेनो अंग्रेज़ी स्टेनो की उत्तरपुस्तिकाओं के संबंध में स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया था की सभी परीक्षा केन्द्रों में उपयोग में ली जाने वाली उत्तरपुस्तिका सचिव स्टेनो बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन से प्राप्त करना है जिसमें श्री एन पी एस सेंगर महोदय के हस्ताक्षर युक्त ही उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के लिए मान्य की जाएगी लेकिन शासकीय संभागीय इति नर्मदापुरम द्वारा 17 जुलाई 225 को दूरभाष पर चर्चा के दौरान निर्देश लिए गए थे कि उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग ध्यानपूर्वक किया जाए लेकिन मामला तब उजागर हुआ जब परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्तर पुस्तिका की जाँच 21 जुलाई 225 को हुई तब जाव  क्रमांक एक दो तीन की उत्तरपुस्तिकाओं पर पुरानी सील पाई गई जोकि अति खेद का विषय के साथ लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है इसके पीछे क्या मक़सद है यह तो जाँच के बाद ही इस सामने आएगा परीक्षा जैसे विषय पर लापरवाही बरतना वरिष्ठ अधिकारियों के लिए चुनौती का विषय भी है क्योंकि छात्र छात्राओं के भविष्य की बात है इस प्रकार की घटना घटित होना सूचना के बाद सुधार न होना निश्चित तौर पर गंभीर लापरवाही की ओर ले जा रहा है जो जाँच का विषय है

प्राचार्य द्वारा कहा गया कि मेटर को सॉर्ट आउट कर लिया गया है हस्ताक्षर की बात थी हस्ताक्षर की जगह हमने सिलिपचिपका दी है और हस्ताक्षर करवा दी है

संजय टेकाम ,प्रभारी प्राचार्य संभागीय शासकीय ITI नर्मदापुरम

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810