जनसुनवाई कार्यालय से मून आवेदन हुआ ग़ायब ???

जुलाई 2, 2024 - 22:57
 0  155
जनसुनवाई कार्यालय से मून आवेदन हुआ ग़ायब ???

 एसपीटी न्यूज़नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक

जनसुनवाई कार्यालय से गायब हुआ मूल आवेदन पत्र फोटो कापी आवेदन पर जनसुनवाई कार्यालय से प्राप्त कि गई रिसीव पर्ची :- 

नर्मदापुरम -  बड़े शर्म की बात है कि वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय से कोई दस्तावेज़  गूम जाना या ग़ायब कर देना ये दोनों ही  अशोभनीय हैं एवं वरिष्ठ अधिकारी की अनदेखी को संकेत दे रहे हैं ऐसा ही मामला एक  भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा  के माध्यम से सामने आया है कि आज दिन में 11 बजे जनसुनवाई कार्यालय में उपस्थिति देकर शासन के आदेश, माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली से पारित आदेश, पीआईसी सभापति के पत्र, व दाह-संस्कार राशि भुगतान पारित निर्णय आदेश, मजदूर संघ से किये गये मासिक वेतन एवं अन्य आर्थिक भुगतान समझौते पत्र, संचनालय आदेश इत्यादि के माध्यम से मजदूर संघ के द्वारा दिनांक - 28/मई 2024 में कर्मचारियों के हित संरक्षण में आठ सूत्रीय मांग पत्र नगरपालिका में दिया गया है जिसमें नवीन पद स्रजन, नियमितीकरण, सही समय मासिक वेतन का भुगतान किया जावे, जीपीएफ, एनपीएस, ईपीएफ बकाया व जमा फंड कि सूचीवार जानकारी, मासिक वेतन पर्ची में सुधार के साथ संपूर्ण विवरण के साथ प्रति माह मासिक वेतन पर्ची का वितरण, साप्ताहिक अवकाश व साप्ताहिक अवकाश के दिनों में किये गये कार्य का भुगतान दिनांक - 15/01/2015 से आजतक प्रति वर्ष 52 दिन का भुगतान, बार बार राजस्व राशि बसूली के नाम पर जांच को राजस्व कर्मचारियों को अपमानित करना, एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए मासिक वेतन काटना व रोकना, मजदूर संघ के पत्रों का अनदेखा करना जबाब नहीं देना, जैसे गंभीर विषय पर नगरपालिका से कार्यवाही कि जावे को लेकर जनसुनवाई कार्यालय में आवेदन पत्र दिया गया है जिसे जनसुनवाई कर रहे अधिकारी द्वारा नगरपालिका सीएमओ को दिया गया था उनके हाथ से उक्त दिया गया आवेदन पत्र जनसुनवाई रिसीव कार्यालय में नहीं दिया गया जो अति गंभीर विषय है इस पर जनसुनवाई अधिकारी को विधि सम्मत कार्यवाही करना चाहिए 
              दो घंटे तक रिसीव पर्ची प्राप्ति को लेकर परेशान रहने के बाद जनसुनवाई रिसीव कार्यालय में दिये गये मूल आवेदन पत्र जिसमें शासन के आदेश, माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली से पारित आदेश, संचनालय आदेश, दाह-संस्कार पीआईसी निर्णय, मजदूर संघ के समझौते पत्र संलग्न थे के अभाव में पुनः फोटो कापी आवेदन पत्र पर जनसुनवाई कार्यालय में देकर रिसीव पर्ची प्राप्ति की गई नगरपालिका कि स्थापना शाखा, लेखा शाखा में शासन आदेशों के विपरित व अवमानना करते हुए कर्मचारी व मजदूर संघ के विरोध के बाबजूद भी नगरपालिका सीएमओ ने अपने चहेते कर्मचारियों को रखकर विवाद कि स्थिति निर्मित कर रही हैं यही चहेते कर्मचारी कानाफूसी करके कर्मचारियों के प्रति आर्थिक व अन्य दंडात्मक कार्यवाही नगरपालिका सीएमओ से करवा रहे हैं 
        मजदूर संघ कलेक्टर जनसुनवाई कार्यालय के माध्यम से अपेक्षा करता है कि मजदूर संघ के पत्र दिनांक - 28/05/2024 कर्मचारियों के हित संरक्षण में आठ सूत्रीय मांग पत्र पर नगरपालिका में दिया गया है उक्त पत्र पर नगरपालिका के द्वारा सटीक व सत्य जानकारी दी जावे शासन आदेश के पालन में विवादास्पद स्थिति के निराकरण को लेकर स्थापना शाखा, लेखा शाखा में पदस्थ कर्मचारियों का अन्य शाखा में स्थानांतरण की उचित कार्यवाही के साथ साथ कर्मचारियों कि मांगों की पूर्ति को लेकर भी कार्यवाही कि जावे 
                      यह माँग महेश कुमार वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ नर्मदापुरम ने की है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810