दीपावली त्यौहार पर खुशियां बांटने हेतु स्प्रिंगडेल्स स्कूल की सकारात्मक पहल

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
दीपावली त्यौहार पर खुशियां बांटने हेतु स्प्रिंगडेल्स स्कूल की सकारात्मक पहल
नर्मदापुरम त्यौहार के समय किसी जरूरतमंद की आंखों में चमक आ जाए और वह मुस्कुरा दे तो दिल को सुकून मिल जाता है ऐसा ही सकारात्मक नजरिया रखने वाले स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनांक 24/10/24 को विद्यालय के फिलंथ्रॉफी क्लब (परोपकार क्लब) के माध्यम से बच्चों ने कपड़े, बैग, जूते, स्टेशनरी, पानी की बोतलें, खिलौने, लंच बॉक्स और कई अन्य सामान जरूरतमंद बच्चों को उपहार में दिए।
कहते हैं खुशियों पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं यह खुशी उपहार देते और उपहार लेते समय चेहरों पर महसूस की गई। जब स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम शिक्षक–शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने समाज के गरीब तबके के बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां मनाई। बच्चों को दिवाली के उपहार दिए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। विद्यालय के द्वारा किए गए इस प्रयास में पालकों का भी विशेष सहयोग रहा। विद्यालय द्वारा उपहार बांटने का कार्य गर्ल्स स्कूल के पास का क्षेत्र, आदमगढ़ और पहाड़िया के पास की बस्ती में किया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






