करवा चौथ पर बाजारों में भारी रौनक,महिलाओं के चेहरे पर खुशी

अक्टूबर 19, 2024 - 19:13
 0  102
करवा चौथ पर बाजारों में भारी रौनक,महिलाओं के चेहरे पर खुशी

एसपीटी न्यूज़ 19 October 24 narmadapura.   

करवा चौथ पर बाजारों में रौनक
करवा चौथ पर्व महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना गया है। इस पर्व को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह व उमंग का माहौल है। हालांकि इस वर्ष यह पर्व रविवार को मनाया जा रहा है। इस पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा रखे जाने व्रत व सोलह श्रृंगार को लेकर महिलाओं ने बाजारों में खरीददारी की। वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संगीता मिश्रा ने बताया कि सुहाग की सामग्री के साथ-साथ पूजन सामग्री की भी खरीदारी हो रही है. करवा चैथ व्रत के माध्यम से महिलाएं पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार कर पति की आरती करती हैं और उन्हीं के हाथ से व्रत का पारण करती हैं.

क्या है करवा चौथ कथा का सारांश

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810