स्प्रिंगडेल्स स्कूल की एक और बड़ी उपलब्धि विद्यालय में गर्ल्स एनसीसी विंग का हुआ शुभारंभ
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम स्प्रिंगडेल्स स्कूल की एक और बड़ी उपलब्धि
विद्यालय में गर्ल्स एनसीसी विंग का
हुआ शुभारंभ
साथ ही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई
विद्यार्थियों को सशक्त, अनुशासित और स्वावलंबी बनाती है एनसीसी –श्रीमति मोना चटर्जी, प्राचार्य
अनुशासन, साहस, चरित्र निर्माण, निस्वार्थ सेवा, आदर्श और राष्ट्रभक्ति का दूसरा नाम है एनसीसी – डॉ. आशीष चटर्जी, डायरेक्टर
छात्र–छात्राओं में इन गुणों के विकास के उद्देश्य को सफल करने हेतु स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी की गर्ल्स विंग का शुभारंभ हुआ। विद्यालय में बॉयज एनसीसी विंग पिछले अनेक वर्षों से कार्यरत है और अब बहुप्रतीक्षित गर्ल्स विंग भी प्रारंभ हो गई।
शुभारंभ के साथ ही 5 एमपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल दिनेश कनौजिया सर के निर्देशन में सूबेदार विजय कुमार माली एवं हवलदार ज्योतिबा पाटिल ने नवीन गर्ल्स विंग हेतु छात्राओं की
शारीरिक व लिखित परीक्षा आयोजित कराई जिसमें उत्तीर्ण छात्राओं का चयन नवीन गर्ल्स विंग में हुआ।
छात्राओं ने चयन के लिए लिखित परीक्षा दी और शारीरिक मापदंड परीक्षण के बाद दौड़ लगाई। सभी चयनित छात्राओं को डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी ने राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा व स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से सशक्त राष्ट्रनिर्माण का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्राओं को एनसीसी विंग प्रारंभ होने की बधाई दी। चयन प्रक्रिया में एनसीसी इंचार्ज शेख कमर एवं केयर टेकर सुश्री दीपिका शर्मा ने बटालियन के दल का सहयोग किया।
यह विद्यालय परिवार के लिए आनंद और गर्व का अवसर है जब विद्यालय में छात्राओं की 5 एमपी बटालियन एनसीसी विंग प्रारंभ हुई है। एनसीसी के माध्यम से उन्हें व्यक्तित्व निर्माण का अवसर मिलेगा –श्रीमति मोना चटर्जी
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?