संविदाकार भुगन इन्फ्रोकॉन पर 10 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई  है।

अक्टूबर 15, 2024 - 04:10
 0  81
संविदाकार भुगन इन्फ्रोकॉन  पर 10 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई  है।

एसपीटी न्यूज़ 14 oct 24 नर्मदापुरम

सीवरेज परियोजना कार्य में देरी करने संविदाकार पर लगाई गई रूपये 10 लाख की पेनल्टी

नर्मदापुरम/14,अक्‍टूबर,2024/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा नर्मदापुरम में केएफडब्ल्यू बैंक के सहयोग से सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। कम्पनी के परियोजना प्रबंधक एस के उपाध्याय ने सिटी मजिस्ट्रेट श्बृजेन्द्र रावत के साथ सीवरेज कार्य के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा रसूलिया में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बंगाली कॉलोनी आदमगढ़ में एमपीएस कार्य और अग्निहोत्री कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पाइप बिछाने एवं रोड रेस्टोरेशन कार्य का मुआयना भी किया गया। परियोजना प्रबंधक ने उचित सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करने और काम में देरी करने के लिए मेसर्स संविदाकार भुगन इन्फ्रोकॉन को नोटिस जारी किया। संविदाकार पर 10 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई  है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810