भविष्य से भेट कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील गढ़वाल हुए शामिल

एसपीटीन्यूज़ नर्मदपुरम
भविष्य से भेट कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील गढ़वाल हुए शामिल
नर्मदापुरम 20 June 2024 को शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय गनेरा में आयोजित ' "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवेश उत्सव मनाया गयाम जिसमें निकासखण्ड माखननगर के श्सुनील गढ़वाल तहसीलदार उपस्थित थे। उन्होंने करियर मार्गदर्शन में समस्त विषयों से संबंधित जानकारी छात्र/छात्राओ दि गई एवं विषयों से संबंधित जीवन मार्गदर्शन दिया गया। "भविष्य से भेट" कार्यक्रम में ग्राम गनेरा के सरपंच श्कृष्ण कुमार झा; प्राचार्य श्के. आर. अहिरवार समस्त स्टाफ एवं छात्र । उपस्थित थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






