द चैम्प्स फन स्कूल में धूमधाम से मनाई दीपावली

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
द चैम्प्स फन स्कूल में धूमधाम से मनाई दीपावली
बच्चों ने रामलीला का मंचन किया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगोली और आतिशबाजी का कार्यक्रम हुआ।
नर्मदापुरम-ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में सोमवार को दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला को तोरण, दीपक, कंदील व फूलमाला द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सारस्वत मंत्र व मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन करते हुए हुआ तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मधुर गीत कविता, नृत्य और रामलीला प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया , स्वच्छता सभापति श्रीमती रिचा तिवारी, पीडब्ल्यूडी सभापति श्रीमती आरती बैस, अग्रवाल समाज की अध्यक्ष श्रीमती माया अग्रवाल, श्रीमती अंजू गुप्ता व ब्राह्मण समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा, शाला संचालन समिति अध्यक्ष श्रीमान पी के चटर्जी, श्रीमती प्रणोति चटर्जी, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रस्तुत रामायण नाट्य द्वारा बच्चों ने श्री रामचंद्र जी के जीवन के वनवास प्रसंग का मंचन किया। शाला परिसर में सभी बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई व शाला की ओर से बच्चों को सजावटी मटकियां दीं गई। कार्यक्रम के पांच दिन पूर्व बच्चों को दीपावली के पांचो दिनों के महत्व को शिक्षिकाओं द्वारा सुबह की प्रार्थना सभा में बताया गया। विद्यालय की ओर से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल के फिलंथ्रॉफी क्लब के द्वारा सहायता प्रदान की गई तथा पटाखे जलाने में सावधानी व सुरक्षा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माया नारोलिया जी ने अपने उद्बोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कृति का एकमात्र केंद्र यही स्कूल है जो दोनों विषय साथ जोड़े रखता है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति एवं संस्कार का भी बहुत अधिक महत्व है। साथ ही उन्होंने अयोध्या में बने राम मंदिर व वहां पर श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बतलाया और वहां पर बहुत धूमधाम से इस वर्ष अयोध्या में बहुत अद्भुत दीपावली मनाई जाएगी। श्रीमती वंदना शर्मा जी ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इतने नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही प्यारी प्रस्तुति दी व शिक्षिकाओं का मेहनत इन बच्चों में आज नजर आ रही है। शाला प्राचार्य डॉक्टर आशीष चटर्जी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली के त्योहार का महत्व समझाया। मन संचालन श्रीमती स्नेहा राजपूत ने किया व कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नेहा राठौर सुश्री मनीषा राजोरिया एवं सुश्री खुशी पटेल रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहयोग किया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






