पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल पचमढ़ी बन रहा है पहली पसंद – ए एम डी मुखर्जी
(Spt news Narmadapuram chief editor Santram nishrele)
नए डेस्टिनेशन खोज को लेकर स्वयं ने की सतपुडा के जंगलों में की ट्रेकिंग
पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल पचमढ़ी बन रहा है पहली पसंद – ए एम डी मुखर्जी
नर्मदापुरम/19,मई,2024/ नर्मदापुरम जिले में सतपुडा के घने जंगलों में पर्यटन की अपारसंपदा ओर संभावनाएं मौजूद है जिसकी विश्व के नक्से में अपने एक खास पहचान है जोपर्यटकों को लुभाती है साथ ही समृद्ध विरासत जिनका सदियों पुराना इतिहास सजोये हुए हैऐसी संस्कृति जो देखते बनती है आज भी वह अपनी पहचान के लिए हुए है जो किसी कीमोहताज नही, सतपुडा के जंगलों में विविध वन्यजीवन एवं ऐतिहासिक धरोहरें जो दुनियाभर मेंप्रसिद्धि लिए हुए है इसका साफ प्रमाण है कि आज लाखो पर्यटक पचमढ़ी की हसीन वादियोंमें पहुंच रहे हैं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए नए नए डेस्टिनेशनखोजकर पॉइन्ट की गिनती तो बड़ा ही रहे हैं साथ ही पर्यटकों का फुटफॉल भी बड़ा रहे हैं एवंइससे फुटफॉल के
बढ़ने से क्षेत्रों का विकास के साथ रोजगार और व्यापार भी बढ़ रहा हैस्थानीय संस्कृति और कलाकारों को का भी विकास हो रहा है पचमढी पर्यटन स्थल परपर्यटक सतपुडा की वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पर्यटक शारीरिक, मानसिक औरभावनात्मक स्वास्थ्य का लाभ भी ले रहे हैं। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्रीबिदिशा मुखर्जी (आई.ए.एस.) ने भी भागीदारी की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
पचमढ़ी में तीन दिन ए एम डी ने स्वयं सुबह उठकर साथ ही गाइड को लेकर सभी पचमढ़ी केपर्यटन स्थलों का दौरा किया बड़े महादेव,रीचगड, बीफाल,धूपगढ़, पांडव गुफाएं,राजेन्द्रगिरी,हांडी खोह,एजटा शंकर, गुप्त महादेव,जैसे सभी पोइन्ट पर उन सभी पॉइन्ट पर पर्यटकोंकी परेशानियों को जाना एवं सुविधाओं को लेकर स्वयं ही पर्यटकों से रूबरू हुईं साथ हीपर्यटन स्थल के विभिन्न पोइन्ट पर गाइडों से जानकारी ली और नए डेस्टिनेशन को लेकर चर्चाकी एवं सभी पॉइंट्स के वीडियो , फोटो सूट कर स्टोरी बनाई एवं एम डी मुखर्जी ने कुछ नएडेस्टिनेशन का भी दौरा किया रम्या कुंड पचमढी में प्रकर्ति की गोद मे बना एक अनोखा पर्यटनस्थल रम्या कुंड उथला कुंड है जिसका पानी क्रिस्टल क्लीन हर्बल पूल पचमढ़ी में कम पहचानेजाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है, सुंदर प्रपात,डचिसफाल जैसे अन्य ओर भी पर्यटन स्थलहै जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है जिनतक अभी पर्यटकों को पहुंचने की जानकारीनही या फिर पर्यटक वहां ट्रेकिंग की वजह से नही जा पा रहे जबकि इन स्थानों पर पहुंचने केबाद लगता है कि दुनिया का सबसे सुंदर स्थान यही है ऐसे ही उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेशतेजी से वेलनेस एवं स्वास्थ्य पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। यहां का प्राकृतिकसौंदर्य, प्रदूर्षण मुक्त वातारवरण अपने आप में एक वेलनेस केंद्र है, जहां देश–विदेश से आनेवाले पर्यटक स्वास्थ्य लाभ लेते हैं एवं विभिन्न प्रकार के पर्यटन का अनुभव भी। एम डी बिदिशामुखर्जी ने म.प्र. पर्यटन की विशेषता पर जोर दिया और बताया कि यहां प्राकृतिक सौंदर्य केसाथ ही एतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं, विविध वन्यजीवन रोमांचित करता है। शहरी जीवन सेदूर लोग अब मध्यप्रदेश के ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन की और रुख कर रहे हैं। सतपुड़ा बायोस्फीयर परियोजना का एक अभिन्न अंग पचमढ़ी देश के सबसे समृद्ध एवंमनमोहक जंगलों में से एक है। यहां की समृद्ध वन्य जीवन, घास के विशाल मैदान, मनमोहकझरने एवं सुरम्य प्राकृतिक नजारों के बीच के दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते है। यहां केविविध परिदृश्य, हरे–भरे जंगल, नदियां और मनोरम वादियां मन, शरीर और आत्मा को जीवंतकर देते हैं।
बढ़ने से क्षेत्रों का विकास के साथ रोजगार और व्यापार भी बढ़ रहा हैस्थानीय संस्कृति और कलाकारों को का भी विकास हो रहा है पचमढी पर्यटन स्थल परपर्यटक सतपुडा की वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पर्यटक शारीरिक, मानसिक औरभावनात्मक स्वास्थ्य का लाभ भी ले रहे हैं। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्रीबिदिशा मुखर्जी (आई.ए.एस.) ने भी भागीदारी की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
पचमढ़ी में तीन दिन ए एम डी ने स्वयं सुबह उठकर साथ ही गाइड को लेकर सभी पचमढ़ी केपर्यटन स्थलों का दौरा किया बड़े महादेव,रीचगड, बीफाल,धूपगढ़, पांडव गुफाएं,राजेन्द्रगिरी,हांडी खोह,एजटा शंकर, गुप्त महादेव,जैसे सभी पोइन्ट पर उन सभी पॉइन्ट पर पर्यटकोंकी परेशानियों को जाना एवं सुविधाओं को लेकर स्वयं ही पर्यटकों से रूबरू हुईं साथ हीपर्यटन स्थल के विभिन्न पोइन्ट पर गाइडों से जानकारी ली और नए डेस्टिनेशन को लेकर चर्चाकी एवं सभी पॉइंट्स के वीडियो , फोटो सूट कर स्टोरी बनाई एवं एम डी मुखर्जी ने कुछ नएडेस्टिनेशन का भी दौरा किया रम्या कुंड पचमढी में प्रकर्ति की गोद मे बना एक अनोखा पर्यटनस्थल रम्या कुंड उथला कुंड है जिसका पानी क्रिस्टल क्लीन हर्बल पूल पचमढ़ी में कम पहचानेजाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है, सुंदर प्रपात,डचिसफाल जैसे अन्य ओर भी पर्यटन स्थलहै जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है जिनतक अभी पर्यटकों को पहुंचने की जानकारीनही या फिर पर्यटक वहां ट्रेकिंग की वजह से नही जा पा रहे जबकि इन स्थानों पर पहुंचने केबाद लगता है कि दुनिया का सबसे सुंदर स्थान यही है ऐसे ही उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेशतेजी से वेलनेस एवं स्वास्थ्य पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। यहां का प्राकृतिकसौंदर्य, प्रदूर्षण मुक्त वातारवरण अपने आप में एक वेलनेस केंद्र है, जहां देश–विदेश से आनेवाले पर्यटक स्वास्थ्य लाभ लेते हैं एवं विभिन्न प्रकार के पर्यटन का अनुभव भी। एम डी बिदिशामुखर्जी ने म.प्र. पर्यटन की विशेषता पर जोर दिया और बताया कि यहां प्राकृतिक सौंदर्य केसाथ ही एतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं, विविध वन्यजीवन रोमांचित करता है। शहरी जीवन सेदूर लोग अब मध्यप्रदेश के ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन की और रुख कर रहे हैं। सतपुड़ा बायोस्फीयर परियोजना का एक अभिन्न अंग पचमढ़ी देश के सबसे समृद्ध एवंमनमोहक जंगलों में से एक है। यहां की समृद्ध वन्य जीवन, घास के विशाल मैदान, मनमोहकझरने एवं सुरम्य प्राकृतिक नजारों के बीच के दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते है। यहां केविविध परिदृश्य, हरे–भरे जंगल, नदियां और मनोरम वादियां मन, शरीर और आत्मा को जीवंतकर देते हैं।
बढ़ने से क्षेत्रों का विकास के साथ रोजगार और व्यापार भी बढ़ रहा हैस्थानीय संस्कृति और कलाकारों को का भी विकास हो रहा है पचमढी पर्यटन स्थल परपर्यटक सतपुडा की वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पर्यटक शारीरिक, मानसिक औरभावनात्मक स्वास्थ्य का लाभ भी ले रहे हैं। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्रीबिदिशा मुखर्जी (आई.ए.एस.) ने भी भागीदारी की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
पचमढ़ी में तीन दिन ए एम डी ने स्वयं सुबह उठकर साथ ही गाइड को लेकर सभी पचमढ़ी केपर्यटन स्थलों का दौरा किया बड़े महादेव,रीचगड, बीफाल,धूपगढ़, पांडव गुफाएं,राजेन्द्रगिरी,हांडी खोह,एजटा शंकर, गुप्त महादेव,जैसे सभी पोइन्ट पर उन सभी पॉइन्ट पर पर्यटकोंकी परेशानियों को जाना एवं सुविधाओं को लेकर स्वयं ही पर्यटकों से रूबरू हुईं साथ हीपर्यटन स्थल के विभिन्न पोइन्ट पर गाइडों से जानकारी ली और नए डेस्टिनेशन को लेकर चर्चाकी एवं सभी पॉइंट्स के वीडियो , फोटो सूट कर स्टोरी बनाई एवं एम डी मुखर्जी ने कुछ नएडेस्टिनेशन का भी दौरा किया रम्या कुंड पचमढी में प्रकर्ति की गोद मे बना एक अनोखा पर्यटनस्थल रम्या कुंड उथला कुंड है जिसका पानी क्रिस्टल क्लीन हर्बल पूल पचमढ़ी में कम पहचानेजाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है, सुंदर प्रपात,डचिसफाल जैसे अन्य ओर भी पर्यटन स्थलहै जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है जिनतक अभी पर्यटकों को पहुंचने की जानकारीनही या फिर पर्यटक वहां ट्रेकिंग की वजह से नही जा पा रहे जबकि इन स्थानों पर पहुंचने केबाद लगता है कि दुनिया का सबसे सुंदर स्थान यही है ऐसे ही उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेशतेजी से वेलनेस एवं स्वास्थ्य पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। यहां का प्राकृतिकसौंदर्य, प्रदूर्षण मुक्त वातारवरण अपने आप में एक वेलनेस केंद्र है, जहां देश–विदेश से आनेवाले पर्यटक स्वास्थ्य लाभ लेते हैं एवं विभिन्न प्रकार के पर्यटन का अनुभव भी। एम डी बिदिशामुखर्जी ने म.प्र. पर्यटन की विशेषता पर जोर दिया और बताया कि यहां प्राकृतिक सौंदर्य केसाथ ही एतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं, विविध वन्यजीवन रोमांचित करता है। शहरी जीवन सेदूर लोग अब मध्यप्रदेश के ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन की और रुख कर रहे हैं। सतपुड़ा बायोस्फीयर परियोजना का एक अभिन्न अंग पचमढ़ी देश के सबसे समृद्ध एवंमनमोहक जंगलों में से एक है। यहां की समृद्ध वन्य जीवन, घास के विशाल मैदान, मनमोहकझरने एवं सुरम्य प्राकृतिक नजारों के बीच के दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते है। यहां केविविध परिदृश्य, हरे–भरे जंगल, नदियां और मनोरम वादियां मन, शरीर और आत्मा को जीवंतकर देते हैं।
देशभर से आए पर्यटकों ने यहां पर झरने के निकट मेडिटेशन, सूर्य कृपा, जटाशंकरमंदिर में भक्ति साधना, सनसेट पॉइंट पर चितशक्ति मेडिटेशन एवं जंगल ट्रेकिंग का भी आनंदले रहे हैं। सभी पर्यटन स्थलों पर रुकने के लिए होटल,रिसोर्ट,होमस्टे एवं टेंट सिटी की अच्छीव्यवस्था है
है साथ ही विभिन्न एडवेंचर गतिविधियां भी पर्यटन स्थल पर है जिससे पर्यटकों कोअपनी च्वाइस अनुसार मनमाफिक जीवन जी सके।
एएमडी मुखर्जी ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा नर्मदापुरम जिले के सभी पर्यटन स्थलोंपर पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि हर पर्यटन तक पहुंचे पर्यटक ओरपर्यटन स्थल का पूर्णतः लुफ्त उठा सके ऐसी होंगी सुरक्षित व्यवस्थाएं दिल खोलकर घूमोहिन्दुतान के दिल मे आप सुरक्षित है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?