महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर बैठक संपन्न , विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ,नगर के गणमान्य नागरिक भी होंगे शामिल

महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर बैठक संपन्न
एसपीटी न्यूज़
नर्मदापुरम/आज सदर बाजार स्थित R.R गार्डन में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से बाल्मिक समाज के जिला पटेल रामदास बडगूजर, जिला चौधरी जीवनलाल कटारिया, संजू रेवाराम लुटारे, आत्माराम खरे, की मौजूदगी में 2025 महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें इस बार बाल्मीकि जयंती का भव्य शोभा यात्रा सेठानी घाट से मुख मार्गो से फोटो गार्डन होती गार्डन तक किया जाएगा जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अग्निहोत्री गार्डन पहुंचेगी आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंदा गोदरे बताया कि शोभा यात्रा में महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा महर्षि वाल्मीकि का वर्णन शोभायात्रा में झांकी के रूप में दिखाया जाएगा। बैठक में बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश बडगूजर, कैलाश चावरे, बबलू बहुत्रा, उमेश बड़गुजर, धीरेंद्र धावरी, सुधीर राठौर, विजय कलसिया, गुड्डू मैना, सोनू राठौर, भूरा कालोते, सोनू राठौर, राकेश मैना, वीरु काचेल एवं अनेक सामाजिक लोग उपस्थित हुए।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






